advertisement
साइबर धमकी का मामला. एक नाबालिग लड़की को उसकी ‘नग्न’ तस्वीर का इस्तेमाल कर ब्लैकमेल किया गया. यह तस्वीर फोटोशॉप के जरिये तैयार की गई थी. इसमें किसी की बॉडी पर लड़की का चेहरा चिपका दिया गया था. लेकिन पुलिस ने उसे शर्मिंदा किया. एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी की. लड़की न्याय चाह रही थी.
इस मामले में पुलिस को आरोपी की पहचान करने में 6 महीने से ज्यादा का वक्त लग गया और वह अभी भी खुल्लमखुला घुम रहा है. जब इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर एक नाबालिग को ब्लैकमेल करने वाले 17 साल के लड़के की पहचान उदयपुर पुलिस ने की, तब कहीं जाकर सलेहा पाटवाला को चैन मिला. आरोपी ने उसकी बहन की तस्वीर इंटरनेट पर किसी महिला की नग्न तस्वीर पर चिपका दी थी. इसके बाद भी उसकी हरकत बंद नहीं हुई. लड़का उस पर बात करने का दबाव बनाने लगा और धमकी देने लगा.
सलेहा पाटवाला ने द क्विंट से कहा
सलेहा केस की प्रगति और पुलिस की कार्रवाई को देखकर खुश है. शिकायत करने के करीब 6 महीने बाद 8 अगस्त 2017 को उसे पुलिस का मेल आया कि आरोपी का आईपी एड्रेस लंदन की किसी जगह का है और बदली हुई तस्वीर को हटा दिया गया है.
हर दिन बीतने के साथ आरोपी की तलाश मुश्किल होती जा रही थी. लेकिन सहेला के परिवार ने उम्मीद नहीं छोड़ी.
एक महीने पहले उसके पिता ने संबंधित अधिकारी को फोन कर केस की प्रगति के बारे में पूछा. तब उन्हें मालूम हुआ कि पुलिस ने आरोपी की आईडी का पता लग लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन आरोपी का कहना था कि उसका सिम कार्ड बहुत पहले ही खो गया था. पुलिस ने फिर से जांच शुरू की और उस सिम का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति को पुणे से खोज निकाला. आरोपी अब आखिरकार पहचान लिया गया था.
“आरोपी की मां ने कहा कि एक मां की नजर से सोचो, वह सिर्फ 17 साल का है. उसने यह भी कहा कि वह खुद उसे सजा देगी.
लगातार फोन आने के बाद सलेहा के पिता नहीं चाहते थे कि आरोपी के घरवाले और परेशान हों और वह केस वापस लेने की सोचने लगे लेकिन सलेहा ने ऐसा नहीं करने दिया.
द क्विंट से बात करते हुए सलेहा कहती हैं, “मैंने न सिर्फ अपनी बहन के लिए बल्कि हर उस लड़की के लिए इस केस को आगे बढ़ाया, जो इस तरह के साइबर अपराध की शिकार होती हैं, लेकिन इसके बारे में बात करने और मामले को बाहर लाने से डरती हैं.
सलेहा पाटवाला
आरोपी की पहचान किए हुए पुलिस को एक महीना हो गया था लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया था. जब भी हम उसे पकड़ने के बारे में पूछते तो हमेशा पुलिस एक या दो दिन में गिरफ्तार करने की बात कहती.
उन्होंने मुझे बताया कि आरोपी पुणे में छिपा हुआ है और उसे उदयपुर वापस आने को कहा गया है. अगर वह नहीं आता है, तो उसे पुणे में ही गिरफ्तार किया जाएगा.
ये स्टोरी पहली बार TheQuint पर छापी गई थी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)