advertisement
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 शुरू हो चुका है. टीम इंडिया वर्ल्ड कप खेलने के लिए इंग्लैंड में है. 5 जून को टीम इंडिया अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं, जिनमें टीम इंग्लैंड के जंगलों में मस्ती करती नजर आ रही है.
लेकिन इन तस्वीरों को लेकर टीम इंडिया को सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल कर दिया. कुछ यूजर्स ने कटाक्ष करते हुए पूछा कि टीम इंडिया वहां वर्ल्ड कप खेलने गई है, या पिकनिक मनाने. तो कुछ यूजर्स ने टीम इंडिया को मस्ती करने के बजाय प्रैक्टिस करने की नसीहत दे डाली.
बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है, जिसके साथ कैप्शन में लिखा है, "जंगल में टीम इंडिया ने की मस्ती, उसकी कुछ तस्वीरें." फोटो शेयर किए जाने के बाद सैकड़ों फैन कमेंट करके टीम को वर्ल्ड कप पर ध्यान देने की नसीहत देने लगे.
बीसीसीआई की ओर से शेयर की गई इन तस्वीरों पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "अरे प्रेक्टिस कर लो भाइयों, नहीं तो मुश्किल हो जाएगी. घूमा घुमाई बाद में कर लो. वर्ल्ड कप लाना है भाइयों.'
एक दूसरे यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, “वो हर हाल में इस बार वर्ल्ड कप हार रहे हैं. ये हर कोई जानता है. कोहली याद रखो, ये इंग्लैंड है. वो अपनी पत्नी के लिए शॉपिंग कर रहे हैं. ये देखने के लिए बहुत उत्सुक हूं हार के बाद कोहली का बयान क्या होगा.”
एक यूजर ने लिखा, “भारत वर्ल्ड कप कैसे जीतेगा? आप लोगों को मैच पर फोकस करना चाहिए. वर्ल्ड कप आप लोगों का बहुत टफ कंप्टीशन है.”
एक यूजर ने लिखा, “वर्ल्ड कप के दो मैच देखने के बाद टीम इंडिया को शॉर्ट बॉल और बाउंसर पर फोकस करना चाहिए. क्योंकि मिशेल स्टार्क, जोफ्रा आर्चर और कगिसो रबाडा की ओर से बहुत तेज बाउंसर गेंद सीधे हेल्मेट पर आकर लगेगी.”
एक यूजर ने टीम इंडिया को सपोर्ट करते हुए ट्रोलर्स को लिखा, “क्या आप लोगों को मालूम है, वो कैसी तैयारी करते हैं? कितने महीनों से वो अपने परिवार से दूर हैं? आप सोच नहीं सकते कि उन्हें कितना एक्सपीरियंस हैं और प्रैक्टिस की जरूरत को समझते हैं. इस तरह के गेम प्रैक्टिस सेशन का हिस्सा होते हैं, जो टीम की बॉन्डिंग के लिए जरूरी हैं.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)