जानिए आखिर क्या है Six Word Story के पीछे की कहानी?

Six Word Story हिंदी में भी हो रही है ट्रेंड.

रोहित मौर्य
सोशलबाजी
Published:
(फोटो: Quint Hindi)
i
(फोटो: Quint Hindi)
null

advertisement

क्या आप अपनी बातों को केवल 6 शब्दों मे बयां कर सकते हैं? शायद हां, ऐसा बहुत लोगों ने किया है, तो आप भी कर सकते हैं.

इन दिनों सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुक और ट्वि‍टर पर 6 शब्दों में अपनी बात कहने का अनूठा चलन खूब चल रहा है. #sixwordstory के नाम से ये ट्रेंड कर रहा है. लोग एक-दूसरे को देख- देखकर अपनी बात 6 शब्दों में लिख रहे हैं और फेसबुक तथा ट्वि‍टर पर पोस्ट भी कर रहे हैं.

भले ही बहुत सारे लोग बिना कारण जाने six word stories पोस्ट कर रहे हों, लेकिन ये सब यूं ही नहीं शुरू हुआ है, इसका भी अपना एक इतिहास है.

यहां से शुरू हुआ था six word stories का सिलसिला

अर्नेस्ट हेमिंग्वे अमेरिका के मशहूर उपन्यासकार, लेखक और पत्रकार थे. एक बार उनके साथी लेखकों ने उन्‍हें 6 शब्दों में अपनी स्टोरी लिखने चुनौती दी थी. तब उन्होंने एक नैपकिन पर लिखा था - “For sale: baby shoes, never worn”. कहा जाता है कि यहीं से 6 शब्दों में स्टोरी लिखने का सिलसिला शुरू हो गया.

6 शब्दों में स्टोरी लिखने के चलन को बढ़ावा देने के लिए six word stories नाम से 2008 में एक साइट भी शुरू की गई थी. 2 जुलाई को अर्नेस्ट हेमिंग्वे की पुण्यतिथि‍ भी है. यह भी एक वजह है जिसके कारण ये ट्रेंड कर रहा है.

शुरू में तो लोग इंग्लिश में ही अपनी बात लिख रहे थे, लेकिन अब हिंदी में भी लोग अपनी बात खूब लिख रहे हैं.

(फोटो: Quint Hindi)
(फोटो: Quint Hindi)

तो क्या है आपकी six word story स्टोरी?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT