advertisement
नए साल की शुरुआत से ठीक पहले पीएम नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करने जा रहे हैं. इस खबर से कई लोगों के दिल की धड़कन तेज हो गई होंगी. हर कोई यह जानने को उत्सुक होगा कि आखिर इस बार पीएम मोदी देशवासियों के लिए क्या-क्या ऐलान करने वाले हैं.
लेकिन ट्विटर इस मामले में सबसे आगे निकला. ट्विटर पर बैठे लोगों को पता है पीएम मोदी 31 दिसंबर को क्या बोलने वाले हैं. इतना ही नहीं वो तो ये भी जानते हैं कि पीएम ने संबोधन के लिए ये दिन ही क्यों चुना!
जी हां! ट्विटर पर लोगों ने इस बारे में काफी मजाकिए लहजे में कयास लगाए. दो-चार नमूनों पर आप भी गौर फरमाएं. लेकिन ध्यान रहे आप इसे सीरियसली ना ले लें! “ओनली फाॅर फन ”!
ज्यादा पीना मत ..सारा नशा उतार दूंगा!
नए साल के जोश में ज्यादा शराब चढ़ जाए तो पीएम की स्पीच नशा उतारने के लिए काफी है!
कोई जादूगरी ऐलान भी कर सकते हैं पीएम!
पार्टी कम..प्रार्थना ज्यादा!
नए साल के स्वागत में लोग कम व्यस्त रहेंगे और पीएम के किसी नए ‘ऐलान’ से बचने के लिए प्रार्थना में ज्यादा समय निकालेंगे!
सांस लेना बैन..?
इस बार कहीं सांस लेने पर ही न बैन लग जाए!
नोट में चिप लगाए जाने की घोषणा!
2000 के नए नोट में चिप लगाए जाने की बात पर मुहर लगा सकते हैं पीएम!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)