Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अभिजीत को Twitter ने किया ब्लॉक, महिलाओं पर अभद्र कमेंट का मामला

अभिजीत को Twitter ने किया ब्लॉक, महिलाओं पर अभद्र कमेंट का मामला

हमेशा विवादास्‍पद बयानों को लेकर विवादों में घिरे रहते हैं अभिजीत

द क्विंट
सोशलबाजी
Published:
(फोटो: Facebook)
i
(फोटो: Facebook)
null

advertisement

अक्‍सर विवादों से घिरे रहने वाले सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का ट्विटर हैंडल सस्पेंड कर दिया गया है. हाल ही में कुछ महिलाओं पर किए गए अभिजीत के ट्वीट को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई थी.

अभिजीत ने लेखिका अरुंधति राॅय और स्टूडेंट ऐक्टिविस्ट और जेएनयू स्टूडेंट शेहला रशीद के ट्वीट पर आपत्तिजनक कमेंट किया था. इसके बाद लगातार लोगों ने ट्विटर पर उनकी आईडी को रिपोर्ट किया. ट्विटर ने कड़ा कदम उठाते हुए उनका हैंडल सस्पेंड कर दिया है.

अभिजीत ने ट्विटर पर लिखा था कि ऐसी अफवाहें फैल रही हैं कि शेहला रशीद ने ग्राहक से 2 घंटे के लिए एडवांस में पैसे ले लिए, लेकिन उसे संतुष्ट नहीं कर पाईं.

शेहला रशीद ने मध्य प्रदेश में सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में पकड़े गए बीजेपी नेताओं की एक खबर का लिंक ट्विटर पर शेयर किया था. अभिजीत का ये ट्वीट शेहला के ट्वीट को लेकर की गई प्रतिक्रिया थी.

इसके अलावा परेश रावल के अरुंधति राॅय पर किए गए ट्वीट को आगे बढ़ाते हुए अभिजीत ने लिखा था कि उन्हें गोली मार देनी चाहिए. रावल ने ट्वीट किया था कि पत्थरबाज को जीप पर बांधने से बेहतर है कि अरुंधति रॉय को बांधा जाए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उनकी यूजर आईडी पर क्लिक करने से Account Suspend दिख रहा है. फिलहाल ये साफ नहीं कि ट्विटर ने इसे हमेशा के लिए बंद किया है या फिर ये एक्शन अस्थाई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT