ट्विटर ने गुरमीत राम रहीम का अकाउंट किया सस्पेंड  

हालांकि ये साफ नहीं है कि ट्विटर ने ये कदम खुद उठाया है या इसके पीछे सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई है.

द क्विंट
सोशलबाजी
Updated:


ट्विटर ने बलात्कारी राम रहीम का अकाउंट सस्पेंड किया. 
i
ट्विटर ने बलात्कारी राम रहीम का अकाउंट सस्पेंड किया. 
(Photo: The Quint)

advertisement

साध्वी यौन शोषण मामले में 20 साल की जेल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है. शुक्रवार को गुरमीत राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा सहित चार ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड किया गया है.

अब राम रहीम के अकाउंट से ना तो कोई ट्वीट किया जा सकता है और ना पुराने ट्वीट्स को देखा जा सकता है. हालांकि ये साफ नहीं है कि ट्विटर ने ये कदम खुद उठाया है या इसके पीछे सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई है.

ट्विटर ने जिन अकाउंट को सस्पेंड किया है वो @Gurmeetramrahim और @derasachasauda है. इसके अलावा @OfficialMSG_2 और @RamRahimInsan अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है. ये सभी अकाउंट वेरिफाइड थे.

ट्विटर पर गुरमीत राम रहीम के 36 लाख फॉलोअर्स थे. लेकिन अब इन यूजरनेम पर क्लिक करने से Account Withheld का मैसेज दिख रहा है.

(फोटो: द क्विंट)

हालांकि, ट्विटर पाॅलिसी के मुताबिक यूजर्स अपने अकाउंट को विदहेल्ड करने के लिए खुद आवेदन भी कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सजा मिलने से पहले गुरमीत राम रहीम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 23 अगस्त को आखिरी पोस्ट किया था, जिसमें उसने लिखा था- ‘हमने सदा कानून का सम्मान किया है. हालांकि हमारी back में दर्द है, फिर भी कानून की पालना करते हुए हम कोर्ट जरूर जाएंगे. हमें भगवान पर दृढ़ यकीन है. सभी शां‍ति बनाए रखे.'

हालांकि, फेसबुक पर राम रहीम, डेरा सच्चा सौदा और हनीप्रीत से जुड़े सभी वेरिफाइड अकाउंट एक्टिव हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Sep 2017,12:48 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT