advertisement
लगता है आजकल अगर खुशियों को ट्विटर का साथ न मिले तो वो अधूरी रह जाएंगी. हार-जीत, खुशी-गम मनाने के लिए लोग इसका जमकर इस्तेमाल करने लगे हैं.
इसका नमूना सोमवार को उस वक्त फिर दिखा, जब कोलकाता में भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी भारत ने जीत हासिल की. न्यूजीलैंड को 178 रनों से करारी शिकस्त देने के साथ ही टीम इंडिया इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान को हटाकर नंबर 1 बन गई.
बस लोगों को मिल गया मौका! पाकिस्तान की रैंकिंग को पछाड़ इंडिया के नंबर वन बनने के बाद ट्विटर यूजर्स ने पाकिस्तान को जमकर ट्रोल किया.
किसी ने यह कहा कि कहीं पाकिस्तान ये न कह दे कि ऐसा कोई मैच हुआ ही नहीं. तो किसी ने कहा कि पाकिस्तान सिर्फ आतंक के मामले में नं. 1 रह सकता है. किसी ने इसे पाकिस्तान के लिए दूसरा सर्जिकल स्ट्राइक बता डाला.
देखिए कुछ ट्वीट:-
इसके अलावा ट्विटर पर कई दिग्गजों ने भारत को जीत पर बधाई भी दी. इनमें बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर, पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण समेत और भी हस्तियां शामिल थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)