advertisement
बीजेपी के एक विधायक ने ऐसे शख्स के साथ सहानुभूति जताई है, जो 17 साल की नाबालिग लड़की के रेप के मामले में जेल में है. कुलदीप सिंह सेंगर पर नाबालिग लड़की का रेप, उसके पिता की हत्या, पीड़िता और गवाहों को मारने की कोशिश, आईपीएस अफसर को चार गोलियां मारना जैसे गंभीर आरोप है. हरदोई से बीजेपी के विधायक आशीष सिंह ने ऐसे शख्स का समर्थन किया और सेंगर के जेल से बाहर आने की कामना की. इसके बाद से सोशल मीडिया पर लोगों में आक्रोश है.
विधायक आशीष सिंह ने कहा, "हमारा भाई कुलदीप सिंह हमारे बीच नहीं है. वो बुरे वक्त से गुजर रहा है. हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं. हम उम्मीद करते हैं कि वो इस बुरे दौर से बाहर आएंगे, लड़ेंगे और आप सभी के बीच होंगे. हम जहां भी रहें, हमारी शुभकामानाएं उनके साथ हैं."
इस पर एक यूजर ने लिखा, “आशीष सिंह को बीजेपी से निकाल देना चाहिए. इन पर कार्रवाई करें अन्यथा ऐसे नेता 15-16 साल की लड़कियों का रेप करते रहेंगे. ये सच है कि भारत में आम आदमी को न्याय नहीं मिलता है.”
एक यूजर ने लिखा, “बीजेपी के हरदोई विधायक आशीष सिंह को बलात्कार के आरोपी कुलदीप सेंगर का समर्थन करने के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए, तुरंत कार्रवाई की जाए ताकि कोई भी अपराध का समर्थन करने की हिम्मत न कर सके.”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “आशीष सिंह के बयान से साफ पता चलता है कि गवाहों को खत्म किए जाने पर सरकार किस तरह से मूक दर्शक बनी रही ताकि उनके "माननीय" नेता सेंगर को बरी कर दिया जाए!"
उन्नाव रेप पीड़िता के एक्सीडेंट के बाद सेंगर को पार्टी से निकाल दिया गया है. ट्रक से हुए एक्सीडेंट में पीड़ित और उसके वकील बुरी तरह घायल हो गए थे. वहीं पीड़ित की दो चाचियों की मौत हो गई थी. रेप पीड़ित नाबालिग अभी भी वेंटिलेटर पर है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)