यूपी: मीट के दीवाने दूल्हे को दुल्हन का करारा जवाब

शादी में आए एक मेहमान ने दुल्हन से शादी करने का प्रस्ताव दिया जिसे परिवारवालों ने मान लिया

द क्विंट
सोशलबाजी
Updated:
(फाइल फोटो: iStock)
i
(फाइल फोटो: iStock)
null

advertisement

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद अवैध बूचड़खानों पर बैन लगा दिया गया है. इसका असर मुजफ्फरनगर के एक शादी में दिखा. जहां दूल्हे ने यह देखकर शादी से इनकार कर दिया की खाने में सिर्फ शाकाहारी भोजन ही परोसे जा रहे थे.

पंचायत अधिकारियों के मुताबिक मांसाहारी खाना नहीं परोसे जाने पर बारात नाराज हो गई. दुल्हन के परिवार ने बारातियों को मनाने की कोशिश की और कहा कि बाजार में मांस की कमी के कारण वो मांसाहारी खाना नहीं परोस सके. विवाद बढ़ता देख पंचायत ने बैठक की लेकिन बाद में दुल्हन ने नाराज दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया.

इसके बाद शादी में आए एक मेहमान ने दुल्हन से शादी करने का प्रस्ताव दिया जिसे परिवारवालों ने मान लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Apr 2017,05:56 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT