Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019डोनाल्ड ट्रंप ऐसी-ऐसी गलतियां करते हैं कि हंसी भी आती है और...

डोनाल्ड ट्रंप ऐसी-ऐसी गलतियां करते हैं कि हंसी भी आती है और...

फंस गए रे ट्रंप और तस्वीरें हो गईं वायरल

प्रबुद्ध जैन
सोशलबाजी
Updated:
ट्रंप की आदत है ‘चूकना’ और उस चूक पर मजे लेता है सोशल मीडिया!
i
ट्रंप की आदत है ‘चूकना’ और उस चूक पर मजे लेता है सोशल मीडिया!
(फोटो: Reuters)

advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति, डोनाल्ड ट्रंप किसी देश के दौरे पर जाएं या कई देशों की हिस्सेदारी वाले सम्मेलन में, उनकी चाल-ढाल-अंदाज सब अलग ही होता है. उनके चेहरे के हाव-भाव अलग होते हैं. वो जापान में हों, चीन में या सऊदी अरब में, हर जगह किसी न किसी ट्रेडमार्क तस्वीर के जरिए वायरल हो ही जाते हैं.

हाथ मिलाने में भी दिक्कत?

ताजा तस्वीरें फिलीपींस से आई हैं. मौका था ASEAN सम्मेलन का. आसियान की परंपरा है कि सभी देशों के नेता एक दूसरे का हाथ थामते हुए एक कड़ी बनाते हैं. ये कड़ी, इन देशों की एकता का प्रतीक है. यूं तो अमेरिका, आसियान का सदस्य देश नहीं है तो माना जा सकता है कि ट्रंप को इस परंपरा की जानकारी न हो. लेकिन तमाम मुल्कों में तांक-झांक की आदत रखने वाले अमेरिका के मुखिया अपने अगल-बगल ही थोड़ी तांक-झांक कर लेते तो उनकी 'सोशल' छीछालेदर नहीं होती.

आसियान में ट्रंप(फोटो: Reuters)

राष्ट्रपति ट्रंप के दाईं ओर वियतनाम के प्रधानमंत्री गुएन जुआन फुक खड़े दिखते हैं. ट्रंप उनके बढ़ाए एक हाथ को दोनों हाथों से पकड़ लेते हैं. जबकि उन्हें एक हाथ थमाना ता जुआन फुक के हाथ में तो दूसरा, अपने बाईं ओर खड़े फिलीपींस के राष्ट्रपति और आसियान सम्मेलन के मेजबान रोड्रिगो दुतेर्ते के हाथ में.

लेकिन ट्रंप इस छोटी सी सेरेमनी में गच्चा खा गए. वो थोड़ा अचकचा गए, फोटोग्राफर्स को मौका मिल गया और देखते ही देखते ये मजेदार तस्वीरें वायरल हो गईं.
आसियान में ह्यूमन चेन बनाने में चूक गए ट्रंप(फोटो: Reuters)

हालांकि गलती का एहसास होने पर ट्रंप ने दुतेर्ते का हाथ तो थाम लिया लेकिन उनके चेहरे के हाव-भाव बेहद अजीबोगरीब नजर आए. ये शायद झेंप और 'ये हो क्या रहा है' के बीच फंसी मुस्कुराहट थी.

जब फेंका फिश-फूड का पूरा डिब्बा

कुछ दिन पहले जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, जापान में थे तब भी खूब सुर्खियां बनी थीं. इस बार सुर्खियों की वजह थी वो तस्वीर जिसमें राष्ट्रपति ट्रंप मछली को खिलाने वाले चारे का पूरा डिब्बा ‘कोइ तालाब’ में डालते दिख रहे हैं. उनके साथ जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे भी खड़े हैं. शिंजो चम्मच का इस्तेमाल करते नजर आते हैं. हालांकि, बाद में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि ट्रंप की, पूरा चारा एक साथ फेंकने वाली ऐसी तस्वीरें शरारतन पेश की गई थीं.

बताया गया कि आबे ने भी अपने डिब्बे का चारा फेंका और ट्रंप ने सिर्फ उनकी नकल की. मुमकिन है कि बात सही हो लेकिन तब तक ट्रंप की इमेज के चलते डैमेज हो चुका था.
जापान में पीएम शिंजो आबे के साथ ट्रंप(फोटो: Reuters)

सर, हाथ तो दिल पर होना चाहिए!

इसी साल अप्रैल में व्हाइट हाउस ईस्टर एग रोल के मौके पर उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप को याद दिलाना पड़ा कि राष्ट्रगान के वक्त हाथ दिल पर होना चाहिए. ट्रंप के दाईं ओर खड़ी मेलानिया, उनके हाथ को हल्का सा छू कर इशारा करती हैं. ये अलग बात है कि सबकुछ कैमरे की नजरों से नहीं बच पाता. और एक बार फिर ट्रंप की तस्वीरें वायरल हो जाती हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लो, ये भी भूल गए कि बम मारा किधर है?

फॉक्स बिजनेस नेटवर्क को दिए इंटरव्यू के इस हिस्से को देखिए. अगर पूरा नहीं देखना चाहते तो सीधे 1.35 पर जाइए. पत्रकार मारिया के एक सवाल के जवाब में ट्रंप बता रहे होते हैं कि किस तरह उन्होंने सीरिया पर बमबारी की है. लेकिन वो सीरिया की बजाय इराक का नाम ले लेते हैं. दिलचस्प ये देखना है कि मारिया के याद दिलाने पर भी पल भर के लिए उनके चेहरे का भाव ऐसे होता है कि "अच्छा, हैं, ओके-ओके."

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, सोशल मीडिया के लिए खुराक बन चुके हैं. वो जब भी कुछ गड़बड़ करते हैं, सोशल मीडिया के ‘खलिहरों’ को काम मिल जाता है और उनकी तस्वीरें, वीडियो पलक झपकते वायरल हो जाते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Nov 2017,05:42 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT