Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ऑटोवाले ने की इस लड़की की मदद, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ किस्सा

ऑटोवाले ने की इस लड़की की मदद, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ किस्सा

वैरिजाश्री कहती हैं कि बाबा ने मुझे सिखाया कि इंसानियत किसी भी धर्म से बड़ी होती है 

स्मृति चंदेल
सोशलबाजी
Published:


वैरिजाश्री वेणुगोपाल (फोटो:Facebook)
i
वैरिजाश्री वेणुगोपाल (फोटो:Facebook)
null

advertisement

सड़क पर ऑटो वालों और सवारियों के बीच किराए को लेकर कहासुनी होते तो आपने कई बार सुना होगा. लेकिन क्या आपने किसी ऑटोवाले को किसी पैसेंजर की पैसे से मदद करते सुना है. जीहां, हैदराबाद में कैश की कमी से परेशान एक दूसरे शहर की लड़की की ऑटो वाले ने मदद की, जिसके बाद हैदराबाद के इस ऑटोवाले की चर्चा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

दरअसल, हैदराबाद की रहने वाली वैरिजाश्री वेणुगोपाल नाम की लड़की ने अपनी आपबीती सोशल साइट फेसबुक पर शेयर की है.

इस फेसबुक पोस्ट के साथ उन्होंने उस ऑटो ड्राइवर की तस्वीर भी शेयर की है. पोस्ट में वेणुगोपाल ने हैदराबाद के एक ऑटो ड्राइवर की इंसानियत की कहानी पूरी दुनिया के सामने रखी है.

वैरिजाश्री लिखतीं हैं- यह बाबा हैं. हैदराबाद में ऑटो चलाते हैं. इन ऑटो वाले बाबा ने मेरा दिन बचा लिया. मैं हैदराबाद में वीजा के लिए इंटरव्यू देने आई थी और मेरे काम के लिए मेरे पास कुछ पैसे कम पड़ गए. मुझे वीजा फीस के लिए पांच हजार रुपये देने थे. लेकिन मेरे पास कुल 2000 रुपये ही थे. मैंने कम से कम 10 से 15 एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश की, लेकिन मेरा नसीब खराब था किसी भी एटीम से पैसा नहीं निकला. पता नहीं हैदराबाद के सभी एटीएम को क्या हो गया था. लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी. एटीएम से निराश होने के बाद मैं कुछ दुकानों पर गई और उनसे मैंने कार्ड स्वाइप कर मुझे पैसे देने की रिक्वेस्ट की. लेकिन किसी ने मेरी मदद नहीं की. इसके बाद ये ऑटो वाले बाबा किसी फरिश्ते की तरह आए और मुझसे कहने लगे कि मैडम आप ये 3000 रूपये इस्तेमाल कर लो और बाद में होटल पहुंचकर वापस कर देना. यह वो पैसे थे जो उन्होंने अपनी सेविंग से बचाए थे. मैं निशब्द थी मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं इनका शुक्रिया कैसे अदा करूं. पूरी तरह एक अंजान की मदद करके उन्होंने इंसानियत का सबूत दिया था.

वेणुगोपाल की आपबीती को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. अब तक इसे पांच हजार से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं.

वेणुगोपाल ने आगे लिखा, ‘मैं वापस आ गई लेकिन यह ख्याल मेरे मन में चलता रहा कि भगवान किसी भी रूप में आपको मिल जाता है. जिन्दगी रोज आपको नया सबक सिखाती है. लेकिन मैं खुश हूं कि में बाबा के रूप में मैंने अपना एक अच्छा दोस्त ढूंढ़ लिया है. शुक्रिया बाबा मुझे यह सिखाने के लिए इंसानियत किसी भी धर्म से बड़ी होती है.’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT