advertisement
पहले दवा और अब दारू...जी हां, आयुर्वेदिक दवाओं के जरिए लोगों को निरोग बनाने की मुहिम के बाद अब बाबा रामदेव का पतंजलि ट्रस्ट आपके लिए आयुर्वेदिक दारू और बीयर भी ला सकता है. हालांकि यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें कह रही हैंं.
बाजार में जब मैगी पर आफत आई, तो बाबा रामदेव अपना पतंजलि नूडल्स लेकर आ गए और अब जब मशहूर शराब कारोबारी विजय माल्या पर आफत आई है, तो सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ रही है कि बाबा अब माल्या के बाजार पर भी कब्जा कर सकते हैं.
अफवाह भी कुछ ऐसी है कि कहा जा रहा है कि माल्या को डर है कि उनके शराब के कारोबार पर कब्जा करने के लिए ही सरकार उन्हें निशाना बना रही है, ताकि बाबा रामदेव अपनी पतंजलि बीयर लॉन्च कर सकें.
इसके साथ ही दूसरी तस्वीर पतंजलि विस्की है. पतंजलि विस्की की खासियत के बारे में कहा गया है कि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है. साथ ही यह पूरी तरह से फैट फ्री है और इसे आप काम करने के दौरान या गाड़ी चलाने के दौरान भी पी सकते हैं.
सोशल मीडिया पर एक और तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें कहा गया है कि विजय माल्या की बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस पर भी बाबा की नजरें हैं. एयरलाइंस कंपनियों को भी टक्कर देने के लिए बाबा रामदेव 22 अप्रैल को पतंजलि एयरलाइंस लॉन्च करेंगे.
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर किराए की सस्ती दरें भी बताई गईं है. साथ ही साथ पायलट्स की ड्रेस धोती-कुर्ता होगी और खाने में शुद्ध शाकाहारी भोजन की व्यवस्था होगी, इस बारे में भी जानकारी दी गई है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों को लेकर समाचार चैनल एबीपी न्यूज से बात करते हुए बाबा रामदेव ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज किया है.
बहरहाल, योगगुरु रामदेव का ट्रस्ट चाहे जिस ओर अपना बिजनेस बढ़ाए, आप सोशल मीडिया पर लोगों की आला दर्जे की कल्पनाशीलता के मजे लीजिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)