Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कॉकपिट से ‘रिकॉर्ड’ किया गया PSLV के लॉन्च का वीडियो हुआ वायरल

कॉकपिट से ‘रिकॉर्ड’ किया गया PSLV के लॉन्च का वीडियो हुआ वायरल

इंडिगो एयलाइंस के पायलट ने रॉकेट लॉन्च की वीडियो जब वो अंतरिक्ष की ओर बढ़ रहा था

क्विंट हिंदी
सोशलबाजी
Published:
इंडिगो एयलाइंस के पायलट ने रॉकेट लॉन्च की वीडियो जब वो अंतरिक्ष की ओर बढ़ रहा था
i
इंडिगो एयलाइंस के पायलट ने रॉकेट लॉन्च की वीडियो जब वो अंतरिक्ष की ओर बढ़ रहा था
(फोटो: Altered by Quint Hindi)

advertisement

सोमवार को आंध्र प्रदेश के श्रीहरीकोटा में सतीश धवन स्पेस रिसर्च सेंटर से PSLV45 लॉन्च हुआ. इस लॉन्च में इंटेलिजेंस सैटेलाइट EMISAT के साथ 28 नैनो सैटेलाइट भी लॉन्च किए गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई लोग भारत की इस उपलब्धि पर बधाई दी है. इस बीच रॉकेट लॉन्चिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. वायरल हो रही कई पोस्ट के मुताबिक, ये वीडियो इंडिगो एयरलाइंस के एक पायलट ने रिकॉर्ड किया है, उस वक्त जब लॉन्चिंग चल रही थी.

वायरल पोस्ट के मुताबिक, इंडिगो के पायलट ने अपनी फ्लाइट के कॉकपिट में बैठकर ये वीडियो बनाया. जब कैप्टन ये वीडियो बनाया उस समय उनका प्लेन लॉन्च वाली जगह से 50 नॉटिकल माइल्स की दूरी पर था.

वीडियो में एक शख्स जिसे पायलट बताया जा रहा है, वो ये बोलते हुए सुनाई दे रहे हैं, ‘‘लेडीज एंड जेंटलमैन, दाईं ओर अपनी खिड़की से बाहर देखिए, आप पीएसएलवी का लॉन्च देख सकते हैं, दाईं ओर रॉकेट देखें.’’

वीडियो देखें:

सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो

ये वीडियो ट्विटर पर सबसे पहले मनोज कुमार चन्नन ने शेयर किया था. इस वीडियो अब तक 60 हजार से ज्यादा बाद देखा जा चुका है. मनोज कुमार चन्नन एविएशन विभाग में रहे हैं. मनोज ने ट्विटर पर जानकारी दी कि,‘‘50 नॉटिकल माइल्स की दूरी से पीएसएलवी का लॉन्च कैप्टन करुण करुमबाया ने अपनी फ्लाइट इंडिगो ए-320 से देखा.’’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विदेशी सैटेलाइट भी हुए लॉन्च

एमिसैट सैटेलाइट के साथ 28 विदेशी सैटेलाइट्स को भी लॉन्च किया गया है. बताया गया है कि इनमें 24 अमेरिका, दो लिथुआनिया के और स्पेन- स्विट्जरलैंड के एक-एक सैटेलाइट शामिल हैं.

पहली बार अलग-अलग ऑर्बिट में छोड़े जाएंगे सैटेलाइट

इसरो (ISRO) के अध्यक्ष के. सिवान ने बताया था, ‘‘ये मिशन हमारे लिए काफी स्पेशल है. हम इस लॉन्च के लिए चार स्ट्रैप ऑन मोटर्स के साथ एक पीएसएलवी रॉकेट का इस्तेमाल करेंगे. उन्होंने बताया कि पहली बार तीन अलग-अलग ऊंचाई पर रॉकेट के जरिए सैटेलाइट को उसके ऑर्बिट में स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं.’’ रॉकेट बारी-बारी से सैटेलाइट को उसकी कक्षा में स्थापित करेगा.

लॉन्च से जुड़ी कुछ अहम बातें

  • एमिसैट (EMISAT) के साथ कुल 28 अन्य कस्टमर सैटेलाइट भी अंतरिक्ष में भेजी गईं हैं
  • PSLV-C-45 अंतरिक्ष के तीन अलग-अलग कक्षों में पहुंचाएगा सैटेलाइट
  • बॉर्डर पर रडार और सेंसर पर नजर रखने में सहायक है एमिसैट
  • दुश्मन के रडार का आसानी से पता लगाने में सक्षम है एमिसैट
  • रॉकेट पहले 436 किग्रा के एमिसैट को 749 किलोमीटर के कक्ष में पहुंचाने का काम करेगा
  • एमिसैट को उसकी कक्षा में स्थापित करने के बाद रॉकेट वापस नीचे आकर 504 किमी की ऊंचाई पर 28 सैटेलाइट को स्थापित करेगा
  • पहली बार एक हजार लोगों ने देखा सैटेलाइट लॉन्च

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT