advertisement
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने महिला टीम की कप्तान मिताली राज को वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ने और 6 हजार रन पूरे करने पर बधाई दी. एक खिलाड़ी का दूसरे खिलाड़ी को बधाई देना अच्छी बात है, इस बात के लिए उनकी तारीफ करनी चाहिए.
लेकिन, आपको ये जानकर शायद थोड़ी हैरानी और मायूसी हो कि विराट ने सोशल मीडिया पर किसी और खिलाड़ी की फोटो लगाई और बधाई किसी और महिला खिलाड़ी को दी. दरअसल, विराट कोहली ने ट्विटर पर तो मिताली राज को टैग करते हुए ट्वीट कर दिया लेकिन फेसबुक पर उन्होंने फोटो लगा दी महिला क्रिकेट टीम की ओपनर पूनम राउत की और पोस्ट में बधाई दी मिताली राज को. पूनम राउत ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबले में सेंचुरी जमाई थी.
विराट की इस पोस्ट के बाद फेसबुक यूजर्स ने उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया और आलोचना की कि वो महिला क्रिकेट टीम की चैंपियन खिलाड़ी को पहचानते तक नहीं.
हालांकि, ये कोई नहीं जानता कि विराट ने ये फोटो भूल से लगाई है या वो सचमुच पूनम और मिताली की फोटो में कंफ्यूज हो गए. इस पोस्ट को लगभग 15 घंटे बीत चुके हैं. लेकिन, एक सवाल ये आता है कि इतना बड़ा यूथ आइकॉन खुद महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों की गलत फोटो शेयर करेगा, तो हम आम क्रिकेट फैंस से क्या ही उम्मीद करें? महिला टीम वैसे ही अपनी पहचान के लिए स्ट्रगल करती है. ऐसे में विराट कोहली जैसे स्टार की ये गलती निराश करने वाली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)