advertisement
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही क्रिकेट सीरीज के बीच एक बेहद दिलचस्प 'ट्विटर सीरीज' वीरेंद्र सहवाग और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रॉस टेलर के बीच चल रही है. इस सीरीज में कभी सहवाग अपनी ट्विटर बॉल फेंक रहे हैं तो कभी रॉस टेलर.
दरअसल, राजकोट मैच खत्म होने के बाद रॉस टेलर ने इंस्टाग्राम पर एक दर्जी की दुकान की तस्वीर शेयर करते हुए हिंग्लिश में लिखा- मैच के बाद, दर्जी (Tailor) की दुकान बंद. अगली सिलाई त्रिवेंद्रम में होगी. जरूर आना. इस पोस्ट में उन्होंने वीरेंद्र सहवाग को टैग किया था.
अब सहवाग कैसे चुप रह पाते, उन्होंने इस पर बड़े ही मजाकिया लहजे में ट्वीट किया-
रॉस टेलर आपसे काफी इंप्रेस हुआ हूं, UIDAI क्या इतनी लाजवाब हिंदी स्किल के बाद इनका आधार कार्ड बन सकता है.
इस पर UIDAI यानी आधार का काम देखने वाली संस्था ने ट्वीट किया- भाषा कोई बाधा नहीं है, जहां रहते हैं वो मायने रखता है.
ये मजाकिया ट्विटरबाजी कई दिनों से दोनों के बीच चल रही है. रॉस टेलर ने ट्वीट किया था, मैंने Taylor के तौर पर शुरुआत की, बाद में मैं 'Darji' दर्जी बन गया जिसका मतलब हिंदी में 'Tailor' होता है और अब मैं Taler हूं.
इससे पहले सहवाग ने ट्विटर पर टैग करके लिखा था- अच्छा खेला रॉस टेलर, दर्जी जी. दिवाली ऑर्डर का दबाव झेलने के बाद भी अच्छी कोशिश.
रॉस टेलर ने इसका जवाब हिंग्लिश में ऐसे दिया- धन्यवाद! वीरेंद्र सहवाग भाई अगली बार अपना ऑर्डर टाइम पे भेज देना जिससे मैं आपको अगली दिवाली के पहले डिलिवर कर दूंगा..हैप्पी दिवाली
सहवाग ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, हा हा हा मास्टरजी, इस साल वाली पतलून ही एक बिलांग छोटी करके देना अगली दिवाली पे. रॉस द बॉस.
रॉस ने लिखा- क्या आपका दर्जी ढंग से काम नहीं कर रहा.
सहवाग ने आगे लिखा, सिलाई करने में आपकी बराबरी कोई नहीं कर सकता, चाहे पैंट हो या पार्टनरशिप.
सहवाग ने ये मजाकिया तस्वीर भी शेयर की और लिखा दर्जी जी आपकी सबसे ज्यादा जरूरत इन लोगों को है.
सोशल मीडिया पर सहवाग-टेलर की ये जुगलबंदी धमाल मचा रही है, लोग इस अनोखी बातचीत को काफी पसंद कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)