advertisement
अक्सर अपने ट्वीट के लिए चर्चा में रहने वाले फिल्ममेकर और लेखक विवेक अग्निहोत्री एक बार फिर ट्विटर घिरते नजर आ रहे हैं . उन्होंने 28 अगस्त को एक ट्वीट में लोगों से उन लोगों की एक लिस्ट बनाने को कहा था जो ‘अर्बन नक्सलियों’ के बचाव में बोल रहे हैं. ये ट्वीट भीमा कोरोगांव हिंसा में कई एक्टिविस्ट की गिरफ्तारी से जुड़ा हुआ था. दरअसल हिंसा के लिए एक्टिविस्ट की गिरफ्तारी पर ट्विटर पर कई लोगों ने सवाल उठाए थे. जिसपर अग्निहोत्री ने ट्वीट कर उन्हें अर्बन नक्सली, यानी नक्सलियों से सहानुभूति रखने वाला बताया था.
भीमा कोरेगांव हिंसा में गिरफ्तार होने वाले लोगों में नागरिक अधिकार के लिए काम करने वाली वकील सुधा भारद्वाज, एक्टिविस्ट और कवि वरवर राव, एक्टिविस्ट वर्नन गोंजाल्विस, अरुण फरेरा और गौतम नवलेखा शामिल हैं.
देशभर में छापों और गिरफ्तारियों के खिलाफ सोशल मीडिया में कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली है, जिसमें कई लोगों ने इसे बदले की कार्रवाई करार दिया है.
इसी प्रतिक्रिया के खिलाफ जब विवेक अग्निहोत्री ने ये ट्वीट किया, तो नेटिजेन्स ने इस पर कुछ इस तरह से जवाब दिया.
ऑल्ट न्यूज के प्रतीक सिन्हा समेत कई ट्विटर यूजर्स ने कहा कि वो इस लिस्ट का हिस्सा बनना चाहेंगे
कई लोगों ने अग्निहोत्री के ट्वीट पर नाराजगी भी जताई
साथ ही ट्विटर पर एक नया अकाउंट भी बन गया #MeTooUrbanNaxal नाम से
आप को बता दें की विवेक अग्निहोत्री अर्बन नक्सल नाम से एक किताब भी लिख चुके हैं, जिस वजह से कई लोगों को ये भी लगा कि ये किताब को प्रमोट करने का तरीका भी हो सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)