advertisement
मशहूर क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने पाॅलिटिक्स की दुनिया में एंट्री ले ली. पंजाब चुनाव से पहले रविवार को उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया. पार्टी नेताओं के मुताबिक 53 साल के सिद्धू अमृतसर-ईस्ट की विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे.
कांग्रेस पार्टी के आॅफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया.
हालांकि, सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने बीते साल नवंबर में कांग्रेस में शामिल हो कर सिद्धू के भी शामिल होने का इशारा साफ कर दिया था.
नवजोत कौर के साथ ही पूर्व अकाली दल के विधायक परगट सिंह ने सिद्धू के साथ हाथ मिला कर आवाज-ए पंजाब नाम का संगठन बनाया. सिद्धू के बीजेपी से अलग होने के साथ ही नवजोत कांग्रेस में शामिल हो गई थी.
पंजाब में 4 फरवरी से चुनाव हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)