advertisement
व्हाट्सएप ने वीडियो कॉल में अब ग्रुप कॉलिंग का भी फीचर लॉन्च कर दिया है, यानी अब आप एक साथ एक से ये ज्यादा लोगों के संग वीडियो कॉल कर सकते हैं. ये फीचर आज से दुनियाभर में सभी एंड्रायड और ios मोबाइल फोन पर मिलेगा. जानिए कैसे करें इस नए फीचर का इस्तेमाल-
व्हाट्सएप ने एक बयान जारी कर इस नए फीचर के बारे में सूचना दी.
व्हाट्सएप ने अपने बयान में ये भी कहा की ग्रुप वीडियो कॉलिंग भी वन-टू-वन वीडियो कॉल्स और चैट की तरह इन्क्रिप्टेड रहेंगे. यानी आपकी चैट को कोई थर्ड पार्टी नहीं देख सकती.
ग्रुप वीडियो कॉल करने के लिए आपको अपने व्हाट्सएप मैसेंजर पर समान्य वीडियो कॉल की तरह ही कॉल करनी है. अपने जिसके बाद में आपको और लोगों को जोड़ने का भी ऑप्शन मिलेगा. एक साथ एक वीडियो कॉल पर चार लोग जुड़ सकते हैं, यानी आपके पास तीन लोगों को कॉल पर लेने का ऑप्शन होगा.
साथ ही कंपनी का ये भी कहना है कि इस ग्रुप वीडियो कॉलिंग को इस तरह से बनाया गया है कि ये धीमी इंटरनेट स्पीड पर भी काम कर सके, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें. माना जा रहा है कि ग्रुप वीडियो कॉलिंग के जरिए व्हाट्सएप फेसुबक, स्काइप जैसे दूसरे प्लैटफॉर्म को पीछे छोड़ने की कोशिश कर रहा है. हालांकि बाकी प्लैटफॉर्म पर ये फीचर पहले से ही मौजूद है और वहां ज्यादा लोगों को वीडियो कॉल पर लिया जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)