advertisement
ट्विटर इंडिया पर आज सुबह 12 बजे अचानक से एक हैशटैग #मोदी_की_बर्बादी ट्रेंड करने लगा. इस हैशटैग को अब तक 19,700 बार ट्वीट किया जा चुका है.
इस हैशटैग में शाहरुख के फैन्स पर चौतरफा हमला किया जा रहा है साथ ही मोदी सरकार की नीतियों पर भी कटाक्ष है.
इस हैशटैग के बारे में सबसे अजीब बात ये है कि हैशटैग के साथ किए जा रहे ट्वीट्स पर नजर डालें तो आपको शाहरुख खान और उनके फैन्स के खिलाफ गालियां देखने को मिलेंगी.
लेकिन, शाहरुख के ट्विटर प्रोफाइल पर नजर डालें तो अब तक शाहरुख ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. ऐसे में ये समझना मुश्किल है कि आखिर कैसे इस ट्रेंड की शुरुआत हुई.
शाहरुख खान की अगली फिल्म फैन इस फ्राइडे को रिलीज हो रही है. और, इस हैशटैग के साथ आने वाले ट्वीट में इस फिल्म को बॉयकॉट किए जाने का भी जिक्र देखने को मिल रहा है.
ऐसे में ये बात सोचने वाली है कि कहीं ये फैन फिल्म की मार्केटिंग का नुस्खा तो नहीं है. लेकिन ये फिलहाल तो ट्विटरबाजी का ही एक और नमूना लग रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)