advertisement
लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान पर रविवार को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के वर्ल्ड कप का रोमांचक फाइनल मैच खेला गया. इस मैच में जीत भले इंग्लैंड ने दर्ज की हो, लेकिन भारतीय ट्विटर पर केवल मार्टिन गप्टिल छाए हुए हैं. फाइनल मुकाबले में गप्टिल के थ्रो पर इंग्लैंड को मिले एक्सट्रा 4 रन और फिर सुपर ओवर में उनके रन आउट होने को ट्विटर यूजर्स ने ‘जैसी करनी वैसी भरनी’ बताया है.
गप्टिल के एक थ्रो ने अगर धोनी को सेमीफाइनल में रनआउट कर न्यूजीलैंड को फाइनल में पहुंचाया, तो उनके ही एक और थ्रो ने वर्ल्ड कप को उनकी टीम की पहुंच से लगभग बाहर कर दिया.
रविवार 14 जुलाई को वर्ल्ड कप फाइनल में उस वक्त टर्निंग प्वाइंट आया, जब आखिरी ओवर में इंग्लैंड को एक बॉल पर 6 रन मिले थे. इंग्लैंड को तीन बॉल पर नौ रन चाहिए थे, बेन स्टोक्स ने आखिरी ओवर की चौथी बॉल खेली और रन लेने के लिए दौड़े. वो दूसरा रन लेने के लिए लौट रहे थे जब गप्टिल ने स्टोक्स को रन आउट करने की कोशिश में बॉल विकेटकीपर की तरफ फेंकी, लेकिन किस्मत शायद न्यूजीलैंड के साथ नहीं थी.
गप्टिल की बॉल स्टोक्स के बल्ले पर लगकर बाउंड्री के लिए चली गई और इंग्लैंड को 6 रन मिल गए.
फाइनल के बाद भारतीय ट्विटर यूजर्स ने मजाक में कहा कि गप्टिल अपने किए की सजा भुगत रहे हैं. उन्होंने जिस तरह से धोनी को रन आउट कर भारत के वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़ा था, वैसे ही गप्टिल के रन आउट होने से न्यूजीलैंड का सपना भी टूट गया.
एक यूजर ने लिखा, ‘आपने धोनी को रन आउट किया था, आज आपको उस रन आउट का एहसास हुआ होगा.’
फाइनल में हार पर न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टीम के नाम एक संदेश लिखा.
इंग्लैंड के विजेता बनने के बाद आईसीसी के ‘बाउंड्री काउंट’ नियम पर पूरी दुनिया के खिलाड़ियों और फैंस ने सवाल खड़े किए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)