Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चेस चैंपियन के साथ चीटिंग:Zerodha के निखिल की सोशल मीडिया पर क्लास

चेस चैंपियन के साथ चीटिंग:Zerodha के निखिल की सोशल मीडिया पर क्लास

''आनंद के खिलाफ इतना बढ़िया चेस कौन खेल सकता है, देखकर मैं दंग था''

क्विंट हिंदी
सोशलबाजी
Published:
<div class="paragraphs"><p>चेस डॉट काम ने निखिल कामथ की प्रोफाइल को ब्लॉक कर दिया</p></div>
i

चेस डॉट काम ने निखिल कामथ की प्रोफाइल को ब्लॉक कर दिया

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ (nikhil kamath) और चेस के वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद (viswanathan anand) के बीच हुए चेस मैच को लेकर विवाद हो गया है. आरोप लगे कि चैरिटी के लिए खेले गए इस मैच में कामथ ने 'गलत तरीकों' (चीटिंग) का इस्तेमाल किया. इसके बाद चेस डॉट काम ने निखिल कामथ की प्रोफाइल को ब्लॉक कर दिया. कामथ ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी है, जबकि पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन आनंद ने कहा कि वो 'बोर्ड पर पोजीशन के हिसाब से खेल रहे थे और सभी से यही उम्मीद कर रहे थे.'

इस मैच के बाद अब सोशल मीडिया पर कामथ की जमकर आलोचना हो रही है. उन्होंने तो अपना कसूर आसानी से स्वीकार कर लिया, लेकिन चेस खेलप्रेमियों को उनकी बात नहीं पच रही है.

कामथ ने ट्विटर पर खुद कबूल किया है कि उन्होंने दूसरे लोगों और कंप्यूटर की मदद से चेस मैच जीता था. हालांकि, ऑल इंडिया चेस फेडरेशन (AICF) ने कामथ की हरकत को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया है.

कई सारे चेस के दीवानों को कामथ की बात हजम नहीं हुई और उनकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई. ट्विटर यूजर राजशेखरन लिखते हैं कि उन्होंने कामथ और विश्वनाथ के बीच खेला गया मैच देखा.

ये मैच देखकर मैं हैरान हो गया कि विश्वनाथ आनंद के खिलाफ इतना बढ़िया चेस कौन खेल सकता है. विश्वनाथ ने जेंटलमैन होने के नाते इस मुद्दे को नहीं उठाया, लेकिन वो आसानी से जीच सकते थे. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कामथ ने चैरिटी मैच के दौरान चीटिंग का सहारा लिया.
राजशेखरन, ट्विटर यूजर
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कई दूसरे यूजर ने भी निखिल कामथ की हरकत को शर्मनाक बताया है.

निखिल कामथ पर सोशल मीडिया पर जमकर मीम भी बनने लगे हैं.

विश्वनाथन आनंद ने क्या कहा?

आनंद ने भी निखिल कामथ के बयान को ट्वीट करते हुए लिखा कि वो सिर्फ बोर्ड पर पोजीशन से खेल रहे थे और सभी से यही उम्मीद की थी.

आनंद ने लिखा, "कल पैसे जुटाने के लिए एक सेलिब्रिटी मैच था. ये एक अच्छा अनुभव था जिसमें खेल के मूल्यों का ध्यान रखा गया."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT