advertisement
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का सड़क पर एक लड़के को स्वच्छता का सबक देता वीडियो वायरल हो गया. लेकिन इस वीडियो को देखकर ऐसा लगा कि वो ‘शिकार’ के लिए निकली हैं. क्योंकि वीडियो में जिस लहजे में वो बात कर रही हैं, वो किसी को समझाने, जागरुक करने का तरीका कम, नेम शेमिंग ज्यादा लग रहा है. अनुष्का ने जो तरीका अपनाया उसकी जगह एक दूसरा और बेहद शालीन तरीका हो सकता था.
मसलन, वो खुद गाड़ी से उतरतीं, सड़क पर गिरा प्लास्टिक उठातीं. विराट चाहते तो इतने समय में उस गाड़ी का वीडियो शूट कर सकते थे जो सड़क पर कूड़ा फैलाता जा रहा था.
इस तरीके का ज्यादा पाॅजिटिव और जोरदार असर होता.
बहुत लोग कह रहे हैं कि ये विराट और अनुष्का का शानदार पब्लिसिटी स्टंट था. कई लोगों का ये भी कहना है कि स्टार-सेलेब्रिटी कपल को पब्लिसिटी की क्या जरूरत?
लेकिन अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये वीडियो अनुष्का के लिए पब्लिसिटी ना सही, ब्रांड की सही पोजिशनिंग तो था.
अनुष्का ने मुद्दा बहुत सही उठाया, पर्यावरण को साफ रखना हरेक की जिम्मेदारी है. लेकिन एसी, लग्जरी कार में बैठ कर ये मैसेज देना शोभा नहीं दे रहा. उन्हें अंदाजा भी नहीं कि उनकी गाड़ी से निकलने वाला गैस, धुआं पर्यावरण को कितना नुकसान पहुंचा रहा है.
खुद अनुष्का को कार्बन फूटप्रिंट्स जीरो करना चाहिए और इसके लिए वो इलेक्ट्रिक कार से शुरूआत कर ही सकती हैं!
खैर, अनुष्का और विराट ने फिटनेस चैलेंज लेकर इंडिया का दिल जीता था इस बार स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देकर तन-मन, दिल और न जाने क्या-क्या जीत रहे हैं. क्या पता वो पद्मश्री ही जीत जाएं!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)