advertisement
भारत और अफगानिस्तान के बीच मंगलवार को खेला गया मुकाबला टाई हो गया है. जब टीम इंडिया ने एक जीते हुए मैच को हाथ से फिसलने दिया तो सभी फैंस काफी निराश हुए लेकिन एक छोटा सा बच्चा कुछ ज्यादा ही मायूस हो गया. मैच के दौरान तस्वीरें आईं जब वो बच्चा स्टैंड्स में बैठा जोर-जोर से रोने लगा. मैच की आखिरी गेंद पर जैसे ही राशिद खान की गेंद पर जडेजा लपके गए तो अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया और तभी कैमरा स्टैंड्स में बैठे इस बच्चे पर गया. टीम इंडिया की जर्सी पहने इस बच्चे का दिल टूट गया था और उसकी आंखों में आंसू थे. बच्चे के पिता ने उसे चुप कराने की कोशिश की लेकिन उस बेचारे के आंसू रुक ही नहीं रहे थे.
ऐसे में भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, “कोई ना पुत्त, रोना नहीं है. फाइनल आप्पा जित्तांगे”
बच्चे के पिता जिनका नाम अमरप्रीत है, उन्होंने भज्जी को रिप्लाई किया और सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद किया. अमरप्रीत ने ये भी बताया कि टीम इंडिया के स्पीडस्टार भुवनेश्वर कुमार ने उनके बेटे अर्जन से फोन पर बात भी की और उसे बकअप किया.
अर्जन के लिए वो दिन और ज्यादा खास बन गया क्योंकि अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान और मोहम्मद शहजाद ने उसके साथ फोटो भी खिंचवाया.
आपको बता दें कि मगंलवार को भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया सुपर-4 राउंड का मुकाबला टाई रहा. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद शहजाद की 124 और मोहम्मद नबी की 64 मैचों की पारी के दम पर भारत के सामने 253 रनों का लक्ष्य रखा था. भारतीय टीम 49.5 ओवरों में 252 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच टाई हो गया. हालांकि टीम इंडिया ने एशिया कप 2018 के फाइनल में जगह बना ली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)