advertisement
यूपी का कासगंज जिला 'तिरंगा यात्रा' के दौरान हुई हिंसा के कारण अब भी सुलग रहा है. सरकार इस मामले को शांत करने और कारणों पर पर्दा डालने में जुटी है. कासंगज की घटना ज्यादा तूल न पकड़े, इसलिये इंटरनेट सेवा भी बन्द कर दी गई है. लेकिन वहीं बरेली डीएम के फेसबुक पोस्ट ने हलचल मचा दी है.
हालांकि यह पोस्ट इस घटना के बारे में नही हैं, लेकिन तनाव के इस माहौल में इस पोस्ट को इसी घटना से जोड़कर देखा जा रहा है. वैसे ये पोस्ट जितना बेबाक है, उससे कहीं ज्यादा बेबाक हैं बरेली के डीएम कैप्टन आर विक्रम सिंह, क्योंकि योगी सरकार में डीएम पद पर रहकर, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे को मुस्लिम इलाकों में लगाने पर सवाल खड़ा करना हर किसी के बस की बात नहीं.
बरेली के डीएम ने रविवार रात 10.25 पर फेसबुक पर पोस्ट किया था:
कुछ ही देर में ये पोस्ट तेजी से वायरल होने लगी. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद डीएम ने पोस्ट डिलीट कर दी और इस पर सफाई भी दी है. लेकिन तब तक इस पोस्ट की चर्चा पूरे देश में होने लगी थी.
आर विक्रम सिंह पहले भी हर ज्वलंत मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखते आए हैं. इससे पहले पद्मावत पर चल रहे करणी सेना के बवाल पर भी उन्होंने सवाल खड़ा किया था.
सुप्रीम कोर्ट में चार जजों के विवाद पर भी उन्होंने अपनी बेबाक राय फेसबुक पर शेयर की थी.
राघवेंद्र विक्रम सिंह 2005 बैच के प्रमोटेड आईएएस अफसर हैं. सेना से रिटायर होने के बाद यूपी प्रादेशिक सिविल सेवा में तैनाती ली थी. बरेली से पहले वो श्रावस्ती के डीएम रह चुके हैं. राघवेंद्र इसी साल अप्रैल में रिटायर होने वाले हैं.
मूल रूप से बहराइच के जमींदार परिवार से ताल्लुक रखने वाले आर विक्रम सिंह का बचपन अपने होमटाउन में ही बीता. बाद में वे जौनपुर चले आये और गोरखपुर विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एमए किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)