Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Viral Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे पर सवाल खड़े करने वाले DM पर एक नजर

‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे पर सवाल खड़े करने वाले DM पर एक नजर

बेबाक टिप्पणी के लिए फेमस रहे हैं बरेली के डीएम आर विक्रम सिंह

विक्रांत दुबे
वायरल
Updated:
बरेली के डीएम आर विक्रम सिंह बेबाकी से अपनी राय रखते हैं
i
बरेली के डीएम आर विक्रम सिंह बेबाकी से अपनी राय रखते हैं
(फोटोः फेसबुक)

advertisement

यूपी का कासगंज जिला 'तिरंगा यात्रा' के दौरान हुई हिंसा के कारण अब भी सुलग रहा है. सरकार इस मामले को शांत करने और कारणों पर पर्दा डालने में जुटी है. कासंगज की घटना ज्यादा तूल न पकड़े, इसलिये इंटरनेट सेवा भी बन्द कर दी गई है. लेकिन वहीं बरेली डीएम के फेसबुक पोस्ट ने हलचल मचा दी है.

हालांकि यह पोस्ट इस घटना के बारे में नही हैं, लेकिन तनाव के इस माहौल में इस पोस्ट को इसी घटना से जोड़कर देखा जा रहा है. वैसे ये पोस्ट जितना बेबाक है, उससे कहीं ज्यादा बेबाक हैं बरेली के डीएम कैप्टन आर विक्रम सिंह, क्योंकि योगी सरकार में डीएम पद पर रहकर, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे को मुस्लिम इलाकों में लगाने पर सवाल खड़ा करना हर किसी के बस की बात नहीं.

इस पोस्ट पर मचा था बवाल

बरेली के डीएम ने रविवार रात 10.25 पर फेसबुक पर पोस्ट किया था:

“अजब रिवाज बन गया है. मुस्लिम मोहल्लों में जबरदस्ती जुलूस ले जाओ और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाओ. क्यों भाई, वे पाकिस्तानी हैं क्या?”
डीएम का फेसबुक पोस्ट

कुछ ही देर में ये पोस्ट तेजी से वायरल होने लगी. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद डीएम ने पोस्ट डिलीट कर दी और इस पर सफाई भी दी है. लेकिन तब तक इस पोस्ट की चर्चा पूरे देश में होने लगी थी.

ईद के मौके पर बरेली के डीएम(फोटोः फेसबुक)

पहले भी उठाते रहे हैं सवाल

आर विक्रम सिंह पहले भी हर ज्वलंत मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखते आए हैं. इससे पहले पद्मावत पर चल रहे करणी सेना के बवाल पर भी उन्होंने सवाल खड़ा किया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सुप्रीम कोर्ट विवाद पर भी उठाया था सवाल

सुप्रीम कोर्ट में चार जजों के विवाद पर भी उन्होंने अपनी बेबाक राय फेसबुक पर शेयर की थी.

सेना से आए प्रशासनिक सेवा में

राघवेंद्र विक्रम सिंह 2005 बैच के प्रमोटेड आईएएस अफसर हैं. सेना से रिटायर होने के बाद यूपी प्रादेशिक सिविल सेवा में तैनाती ली थी. बरेली से पहले वो श्रावस्ती के डीएम रह चुके हैं. राघवेंद्र इसी साल अप्रैल में रिटायर होने वाले हैं.

सेना में आठ साल तक कैप्टन रह चुके हैं डीएम आर विक्रम सिंह(फोटोः फेसबुक)

कहां-कहां रहे तैनात

  • प्रशासनिक सेवा में आने से पहले 8 साल सेना में कैप्टन रहे
  • 1998-99 में वाराणसी म्‍युनिसिपल कॉरपोरेशन में अतिरिक्‍त आयुक्‍त
  • 1999 में बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट रह चुके हैं
  • वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव और सिटी मजिस्ट्रेट
  • कानपुर नगर आयुक्त
  • इलाहाबाद में विकास प्रधिकरण उपाध्यक्ष
  • विशेष सचिव एवं अपर निदेशेक, पर्यटन

जमींदार परिवार से ताल्लुक रखते हैं

मूल रूप से बहराइच के जमींदार परिवार से ताल्लुक रखने वाले आर विक्रम सिंह का बचपन अपने होमटाउन में ही बीता. बाद में वे जौनपुर चले आये और गोरखपुर विश्‍वविद्यालय से अर्थशास्‍त्र में एमए किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 30 Jan 2018,05:03 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT