advertisement
यूं तो बॉलीवुड सितारे ज्यादातर मामलों में चुप रहना पसंद करते हैं लेकिन कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ हुई भयावह घटना और उसके बाद जिस तरह से आरोपियों को बचाने की कोशिश हुई और देश शर्मसार हुआ, उसने कई सितारों को चुप्पी तोड़ते हुए बोलने पर मजबूर कर दिया है.
कठुआ की खबरें जैसे ही फैली और सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल करना शुरु किया, बात बॉलीवुड सितारों के कानों तक भी पहुंची. आज जब लोग जगह-जगह पर इकठ्ठा हो कर कठुआ और उन्नाव के लिए न्याय मांग रहे हैं, तो कई सितारों ने भी सोशल मीडिया पर अपनी आवाज बुलंद की और सरकार से कुछ तीखे सवाल पूछे.
तापसी पन्नु ने ट्विटर पर लिखा कि क्या अब इस देश में रेप जैसी घटनाओं को भी धर्म के नाम पर बांट कर देखा जाएगा? हमें ये मान लेना चाहिए कि एक राष्ट्र के तौर पर ये हमारी हार है कि हमने ऐसी घटना का भी मजाक बना दिया.
आयुष्मान खुराना ने लिखा की एक बच्चे को सिर्फ प्यार दिया जाना चाहिए, उसके धर्म, जाति और किसी भी दूसरे भेदभाव के बिना. वहीं एक रेपिस्ट के लिए सिर्फ सजा होनी चाहिए बिना उसका धर्म देखे.
क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी अपनी बात रखते हुए सिस्टम पर सवाल उठा दिया. गौतम ने एक दम चैलेंज की भाषा में देश की सरकारों और प्रशासन से न्याय की मांग की है.
वहीं वीरेंद्र सहवाग ने भी कठुआ गैंगरेप केस में न्याय की मांग करते हुए आवाज उठाई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)