advertisement
कर्नाटक में भारी उठापटक के बाद आखिरकार बीजेपी के बीएस येदियुरप्पा ने सीएम पद की शपथ ले ली है. कांग्रेस और जेडीएस ‘संख्या बल’ को लेकर बीजेपी का विरोध कर रहे हैं. इसके लिए ये दोनों दल सुप्रीम कोर्ट तक गए थे. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने येदियुरप्पा की शपथ पर रोक लगाने से इंकार कर दिया.
बहरहाल, येदियुरप्पा राज्यपाल की मौजूदगी में सीएम पद की शपथ लेकर कर्नाटक के 23वें मुख्यमंत्री बन चुके हैं. उन्हें सदन में बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का वक्त मिला है. फिलहाल, बीजेपी के पास 104 विधायक हैं. बहुमत साबित करने के लिए उसे 8 विधायक और चाहिए. ऐसे में विधायकों की जोड़-तोड़ होना लाजिमी है. यही वजह है कि कांग्रेस-जेडीएस अपने विधायकों को बचाने की जुगत में जुटे हैं. जानकारी के मुताबिक, विधायकों को बेंगलुरु के एक रिसॉर्ट में ठहराया गया है.
खैर, राजनीतिक उठापटक के इस पूरे एपिसोड को लेकर ट्विटर पर मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं.
बीएस येदियुरप्पा ने भले ही सीएम पद की शपथ ले ली हो, लेकिन उनका असली इम्तेहान अभी बाकी है. उन्हें सदन में बहुमत साबित करना होगा. इसके लिए राज्यपाल ने उन्हें 15 दिन का वक्त दिया है. बीजेपी विधायकों को तोड़ने की कोशिश में है, जबकि जेडीएस और कांग्रेस के सामने अपने विधायकों को टूटने से बचाने की चुनौती. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आखिर में ये बाजी कौन जीतता है?
ये भी पढ़ें-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)