Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Viral Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘कमलेश’ के जिस वीडियो पर आप हंस रहे हैं, उसकी असली कहानी जान लीजिए

‘कमलेश’ के जिस वीडियो पर आप हंस रहे हैं, उसकी असली कहानी जान लीजिए

‘कमलेश’ को कैसे ढूंढ़ेंगे एलजी, केजरीवाल और दिल्ली पुलिस?

प्रबुद्ध जैन
वायरल
Updated:
कमलेश के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं
i
कमलेश के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं
(फोटो: स्क्रीनग्रैब)

advertisement

हो सकता है कमलेश का कोई वीडियो आपके व्हॉट्सएप ग्रुप में आया हो या आपने यूट्यूब और फेसबुक पर देखा हो. हो सकता है वो वीडियो देखकर आप हंसे हों. यूं भी हो सकता है कि कमलेश का वीडियो देखकर आप कई दिनों तक उदास रहे हों. एक बच्चा है. 12-13 साल का. भोपाल से भागकर दिल्ली आता है और फिर हर तरह के नशे का आदी बन जाता है. बीते करीब 3 महीनों से असल वीडियो समेत कमलेश से जुड़े तमाम वीडियो मीम भी वाइरल हो गए हैं. अब उदय फाउंडेशन नाम के एनजीओ ने बच्चे की मदद के लिए गुहार लगाई है.

वैसे आपने अब तक ओरिजिनल वीडियो नहीं देखा तो पहले वो देख लीजिए ताकि पूरी कहानी और उसके बाद के सच को समझ सकें.

उदय फाउंडेशन ने दिल्ली के एलजी अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया, "हम सब इस वीडियो को देखने के बाद काफी दुखी हैं. हमें ऐसे कई ईमेल मिल रहे हैं. कृपया इस बच्चे को ढ़ूंढ़कर इसकी मदद करें.”

कौन है कमलेश?

एक डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर हैं- धीरज शर्मा. उन्होंने नशेबाज- द डाइंग पीपल ऑफ डेल्ही नाम से डॉक्यूमेंट्री बनाई. कई फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड जीत चुकी करीब 65 मिनट की इस डॉक्यूमेंट्री का ही एक हिस्सा है- कमलेश.

डॉक्यूमेंट्री टीम के सदस्य नीरज अग्निहोत्री के यूट्यब चैनल से इसी साल 24 मई को कमलेश के हिस्से वाला 3 मिनट 32 सेकेंड का वीडियो अपलोड किया गया. कुछ दिनों तक कोई हलचल नहीं और फिर जैसा इंटरनेट के साथ अक्सर होता है. कब, कौन सी चीज वायरल हो जाए कोई नहीं जानता. इस वीडियो के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. कमलेश को लेकर बीते तीन महीनों में मीम और फनी वीडियो की बाढ़ आ गई. लोगों ने अपने-अपने तरीके से इस पर मजाक किया. साथ-साथ ओरिजिनल वीडियो भी देखा जाने लगा और देखते ही देखते 34 लाख से ज्यादा व्यू इस वीडियो पर आ गए. कमलेश पर बनाए गए ये हैं कुछ वीडियो मीम--

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कमलेश पर मजाक रुलाता क्यों है?

ओरिजिनल वीडियो में कमलेश को सुनते हुए, उसके चेहरे के जज्बात देखते हुए आपको इस बात का एहसास बहुत तेजी से होता है कि कहीं कुछ गलत है. कुछ है जो इन बच्चों के हाथ में जहर थमा रहा है. फिर वो सिस्टम की कमी हो, सरकारों की बेरुखी हो या समाज की अनदेखी.

कमलेश जब बीड़ी, सिगरेट, गांजा और सॉल्यूशन या उसकी जुबान में ‘सुलोचन’ लेने की बात कहता है तो इसे देखकर हंसी कतई नहीं आती. कमलेश, यूट्यब यूजर्स के लिए स्टायलिश एडिट के जरिए अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का तरीका भर बनकर रह गया. उससे जुड़ी बुनियादी दिक्कत की कहीं कोई बात होती नहीं दिखी.

सीएम, एलजी और पुलिस को नहीं मिलेगा 13 साल का 'कमलेश'

डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘नशेबाज’ के निर्देशक धीरज शर्मा ने क्विंट से इस पूरे मुद्दे पर खास बातचीत में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए. धीरज ने बताया, "कमलेश को मैंने क्नॉट प्लेस में शूट किया था. लेकिन इस साल नहीं. साल 2011 में. पूरे 6 साल पहले. इस डॉक्यूमेंट्री को बनाने में मुझे 4 साल लगे. करीब 2 साल पहले डॉक्यूमेंट्री बनकर तैयार हुई.”

आज कमलेश कहां है, धीरज नहीं जानते. कमलेश आज करीब 19 साल का होगा. उदय फाउंडेशन ने जिस 'बच्चे' को ढूंढ़ने की गुहार लगाई है वो तो है ही नहीं. एक और बड़ी बात धीरज कहते हैं,

<b>ये सिर्फ कमलेश का मुद्दा नहीं है. बात कमलेश जैसे उन हजारों बच्चों की है, जो नशे की गिरफ्त में हैं. ऐसे सभी बच्चों को बचाए जाने की जरूरत है. मुझे काफी दुख और गुस्सा आया जब मैंने कमलेश पर वीडियो मीम देखे.</b>

धीरज ने क्विंट के साथ एक वीडियो भी साझा किया जिसके जरिए वो ऐसे तमाम लोगों को जवाब देते दिख रहे हैं जिन्होंने 'कमलेश' का मजाक बना कर रख दिया.

कमलेश के मिलने के आसार तो कम हीं हैं लेकिन अब भी उन हजारों-लाखों कमलेशों को बचाया जा सकता है जो दिल्ली और देश की सड़कों पर घूम रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 Nov 2017,02:42 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT