advertisement
गैंग्स ऑफ वासेपुर में पीयूष मिश्रा का किरदार कहता है "इंसान जो है वह बस दो नस्ल का होता है".लेकिन यह बात तो अब पुरानी हो चुकी है. इंसानों के तीसरे नस्ल ने 'लाइफ हैक' के नाम पर आसान सी लगने वाली चीजों को भी मुश्किल करना शुरू कर दिया.और यहीं पर आया Khaby Lame का टिकटॉक और इंस्टाग्राम वीडियो, जिसने कुछ सेकंडो में बिना बोले बता दिया कि 'जनाब नाक सीधी भी पकड़ी जा सकती है'.
एक फैक्ट्री वर्कर से लेकर सबसे तेज ग्रो करते टिकटॉक कंटेंट क्रिएटर तक का सफर, जहां Khaby Lame इंटरनेट पर हर उस आम आदमी को रिप्रेजेंट करता है जो इन अजीबोगरीब लाइफ हैक से परेशान हो चुका है.दरअसल Khaby Lame का असली नाम Khabane Lame है. वह 'लाइफ हैक' वीडियो की तरह केले के छिलके को चाकू से नहीं काटता बल्कि हाथों से छीलता है.
मार्च 2020, कोरोना महामारी के शुरुआती दिनों में उत्तरी इटली के इंडस्ट्रियल टाउन Chivasso में काम करने वाले 21 वर्षीय युवा फैक्ट्री वर्क Khabane Lame का रोजगार छिन गया. सेनेगल मूल के पिता ने कहा कि दूसरे जॉब के लिए अप्लाई कर दो. लेकिन तब भी Khabane Lame टिकटॉक पर Khaby Lame के नाम से घंटों वीडियो पोस्ट करता रहा.
बुधवार को एक इंटरव्यू में Mr. Lame ने कहा "मेरा चेहरा और मेरे एक्सप्रेशंस ही लोगों को हंसाते हैं." अपने बिना बोले रिएक्शन को उन्होंने 'ग्लोबल लैंग्वेज' कहा.
आज Mr. Lame के टिकटॉक पर 65.6 मिलीयन फॉलोअर्स और इंस्टाग्राम पर 18.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं.Lame के फैन पेज इंग्लिश, जर्मन, पुर्तगाली, स्पेनिश के अलावा और भी कई भाषाओं में हैं. 19 मई को Lame का एक वीडियो इटालियन फुटबॉल क्लब जुवेंटस के लेजेंडरी प्लेयर Alessandro Del Piero के साथ भी आया था.
अब हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ और यहां तक कि नेटफ्लिक्स भी उनके साथ काम करने के लिए लाइन में खड़े हैं.TPI को दिए अपने इंटरव्यू में Mr. Lame ने बताया " मैं अभी अमेरिका जाऊंगा विल स्मिथ के साथ एक वीडियो करने. मुझे अंग्रेजी बोलनी नहीं आती. मुझे सीखना पड़ेगा."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)