Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Viral Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई: कमला मिल्स में आग, बीएमसी के पांच अधिकारी सस्पेंड 

मुंबई: कमला मिल्स में आग, बीएमसी के पांच अधिकारी सस्पेंड 

कमला मिल्स कंपाउंड हादसे के पीछे बीएमसी की लापरवाही को जिम्मेदार माना जा रहा है.

क्विंट हिंदी
वायरल
Updated:
गुरुवार आधी रात कमला मिल्स में भीषण आग गई
i
गुरुवार आधी रात कमला मिल्स में भीषण आग गई
(फोटो: PTI)

advertisement

मुंबई में कमला मिल्स कंपाउंड के एक पब में गुरुवार की आधी रात लगी आग से 15 लोगों की मौत हो गई और 23 घायल हो गए. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के मुताबिक, दक्षिण मुंबई के लोअर परेल क्षेत्र में स्थित पॉश कमला ट्रेड हाउस में रूफटॉप रेस्तरां पब बिस्ट्रो द मोजो में देर रात 12.30 बजे आग लगने की खबर मिली. इस मामले में बीएमसी के पांच अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

आग तेजी से फैली और पास में स्थित एक दूसरे पब और रेस्तरां को अपनी चपेट में ले लिया. ये सभी कमला मिल परिसर में स्थित हैं. आग फैलने से 200 से अधिक लोग फंस गए.

पीड़ितों में खुशबू मेहता नामक महिला भी शामिल है जोकि दोस्तों के साथ रेस्तरां में अपना 28वां जन्मदिन मनाने गईं थीं. खुशबू के परिवार ने उनकी मौत पुष्टि की है.

'लापरवाही से हुआ ये हादसा'

कमला मिल्स कंपाउंड हादसे के पीछे लापरवाही को जिम्मेदार माना जा रहा है. मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष आशीष शेलार का कहना है कि कमला मिल कंपाउंड में आवंटित किए गए फ्लोर स्पेस इंडेक्स (FSI) से दस फीसदी ज्यादा जगह इस्तेमाल की गई थी.

शेलार ने कहा है कि ये भयावह हादसा लापरवाही की वजह से हुआ है. साथ ही उन्होंने इस मामले में बीएमसी कमिश्नर से हादसे की जांच करने की मांग की है.

BMC पर उठे सवाल

कमला मिल्स कंपाउंड के बारे में एक स्थानीय युवक मंगेश कसारकर ने इसी साल 7 अक्टूबर को BMC से शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि यहां गैर कानूनी कंस्ट्रक्शन और फायर नियमों का उल्लंघन हो रहा है. लेकिन, इसके बावजूद BMC ने कोई कार्रवाई नहीं की.

बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने कमला मिल्स में हुई मौतों के लिए बीएमसी को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं, बीएमसी की आंखें कब खुलेंगी?

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

BMC ने साल 2016 में दिया था one Above रेस्टोरेंट को लाइसेंस

बीएमसी ने आग में जलकर खाक हुए One Above रेस्टोरेंट का साल 2016 में लाइसेंस दिया था. लेकिन साल 2017 की शुरुआत से ही बीएमसी ने इस रेस्टोरेंट के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया था.

One Above रेस्टोरेंट के पास लाइसेंस तो था लेकिन यह टैरेस पर ओपन रेस्टोरेंट के लिए नहीं था. फिलहाल बीएमसी फायर डिपार्टमेंट के साथ मिलकर इस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद बीएमसी एक बार फिर रेस्टोरेंट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी.

रेस्टोरेंट के मालिक के खिलाफ FIR

पुलिस ने कपाउंड के रेस्टोरेंट ‘1 Above’ के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. IPC की धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज हुआ है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसी रेस्टोरेंट से आग शुरू हुई और बाकी दो बार Mojosऔर London Taxi में आग लगी.

बाल-बाल बचे न्यूज चैनल के कर्मचारी

कमला मिल्स कंपाउंडर में लगी भीषण आग के दौरान नाइट शिफ्ट में काम कर रहे एक मराठी टीवी चैनल टीवी9 के 15 कर्मचारी बाल-बाल बच गए. चैनल का दफ्तर आग से प्रभावित भवन के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है. टीवी9 मराठी के एक प्रोग्राम प्रोड्यूसर संजय जाधव ने बताया कि छत गिरने से चैनल के कार्यालय का एंट्री गेट बंद हो गया था.

जाधव ने बताया-

मैं रात्रि पाली में था. हम लोगों ने कैफे में लोगों के चीखने की आवाजें सुनीं. हमें लगा कि ये कैफे में हो रही पार्टी और संगीत की आवाज है. मैं जैसे ही ऑफिस के बाहर आया, कैफे में लगी आग का भयावह दृश्य देखा.

जाधव ने कहा कि वो ऑफिस में काम कर रहे 10-12 लोगों के साथ तुरंत आपातकालीन गेट से बाहर निकले. उन्होंने कहा, अगर हमें 5-10 मिनट की देरी हो जाती, तो अंदर ही फंस जाते.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Dec 2017,04:30 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT