Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Viral Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पद्मावत के विरोध का अनोखा तरीका, टिकट के पैसे वापस करेगी करणी सेना

पद्मावत के विरोध का अनोखा तरीका, टिकट के पैसे वापस करेगी करणी सेना

लखनऊ में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने लोगों को फिल्म देखने से रोकने के लिए शांतिपूर्ण तरीका अपनाया.

क्विंट हिंदी
वायरल
Published:
शांतिपूर्ण तरीके से लखनऊ में फिल्म का विरोध करते करणी सेना कार्यकर्ता
i
शांतिपूर्ण तरीके से लखनऊ में फिल्म का विरोध करते करणी सेना कार्यकर्ता
(फोटोः ANI)

advertisement

फिल्म पद्मवात पर शुरुआत से विवाद को तूल देने वाली करणी सेना अब विरोध के लिए नया तरीका अपना रही है. तहजीब और नजाकत के लिए मशहूर लखनऊ में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने लोगों को फिल्म देखने से रोकने के लिए शांतिपूर्ण तरीका अपनाया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गुलाब देकर विरोध

गुरुवार को फिल्म देशभर में रिलीज हो चुकी है. लेकिन अब भी देश के कई हिस्सों से करणी सेना के विरोध-प्रदर्शन और गुंडागर्दी की खबरें आ रही हैं. इन सबके बीच लखनऊ में नॉवेल्टी सिनेमा के बाहर करणी सेना के काफी कार्यकर्ता लोगों को फिल्म देखने से रोकने के लिए गुलाब देकर मना रहे हैं. ये कार्यकर्ता फिल्म देखने आए दर्शकों को गुलाब देकर उनसे शांतिपूर्ण तरीके से अपील कर रहे हैं कि आप फिल्म देखने न जाएं.

टिकट के पैसे लौटाने का प्रस्ताव

करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने दर्शकों से कहा कि 'जिन्होंने टिकट खरीद लिया है हम अपनी तरफ से उनके पैसे भी वापस करेंगे.' लेकिन वे लोग फिल्म देखने न जाएं. क्योंकि फिल्म में राजपूताना इतिहास को गलत तरीके से पेश किया गया है.

ये भी पढ़ें- ‘पद्मावत’ पर बवाल जारी, वाराणसी में आत्मदाह की कोशिश

(गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT