Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Viral Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चायवाले के बाद अब पाकिस्तान का ‘तरबूजवाला’ वायरल, ये है स्‍टोरी

चायवाले के बाद अब पाकिस्तान का ‘तरबूजवाला’ वायरल, ये है स्‍टोरी

जानिए कौन है पाकिस्तान का ये वायरल ‘तरबूजवाला’

क्विंट हिंदी
वायरल
Updated:
i
null
null

advertisement

आपको पाकिस्तान का वायरल चायवाला याद है? इस्लामाबाद में चाय बेचने वाले अरशद खान की तस्वीर एक पत्रकार ने खींच कर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. कुछ ही दिनों में वो इतनी वायरल हो गई कि सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, भारत समेत कई देशों में लोग नीली आंखों वाले चायवाले के कायल हो गए थे.

कुछ उसी तरह अब पाकिस्तान का एक ‘तरबूजवाला’ इंटरनेट को दीवाना बना रहा है.

तरबूजवाले के नाम से एक लड़के की फोटो पहले पाकिस्तान और अब साउथ एशियाई देशों में खूब वायरल हो रही है. लोग इसके लुक्स की तारीफ करते नहीं थक रहे. लेकिन कहानी में इस बार एक ट्विस्ट है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तरबूज नहीं बेचता ये तरबूज वाला

दरअसल तरबूजवाला के नाम से पॉपुलर हो रहा ये लड़का सच में तरबूज नहीं बेचता. ये सच्चाई तब सामने आई, जब ये तस्वीर वायरल होकर लड़के के एक दोस्त तक पहुंची. उसने फेसबुक पर सफाई दी कि जिस तस्वीर को लोग तरबूजवाले की समझ कर शेयर कर रहे हैं, वो एक मेडिकल स्टूडेंट है.

लड़के का असली नाम मोहम्मद अवैस है और वो जियाउद्दीन कॉलेज में MBBS की पढ़ाई कर रहा है. उसके दोस्त मोहम्मद इंशाल ने पोस्ट में लिखा कि ये कोई तरबूज वाला नहीं, बल्कि मेरा दोस्त है जो डॉक्टर बनने वाला है और अब सोशल मीडिया पर फेमस हो चुका है.

ये तरबूजवाला हो या न हो, सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शायद इसे भी चायवाले की तरह अब मॉडलिंग के ऑफर तो आने ही लगेंगे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Jun 2018,09:40 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT