advertisement
आपको पाकिस्तान का वायरल चायवाला याद है? इस्लामाबाद में चाय बेचने वाले अरशद खान की तस्वीर एक पत्रकार ने खींच कर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. कुछ ही दिनों में वो इतनी वायरल हो गई कि सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, भारत समेत कई देशों में लोग नीली आंखों वाले चायवाले के कायल हो गए थे.
कुछ उसी तरह अब पाकिस्तान का एक ‘तरबूजवाला’ इंटरनेट को दीवाना बना रहा है.
तरबूजवाले के नाम से एक लड़के की फोटो पहले पाकिस्तान और अब साउथ एशियाई देशों में खूब वायरल हो रही है. लोग इसके लुक्स की तारीफ करते नहीं थक रहे. लेकिन कहानी में इस बार एक ट्विस्ट है.
दरअसल तरबूजवाला के नाम से पॉपुलर हो रहा ये लड़का सच में तरबूज नहीं बेचता. ये सच्चाई तब सामने आई, जब ये तस्वीर वायरल होकर लड़के के एक दोस्त तक पहुंची. उसने फेसबुक पर सफाई दी कि जिस तस्वीर को लोग तरबूजवाले की समझ कर शेयर कर रहे हैं, वो एक मेडिकल स्टूडेंट है.
लड़के का असली नाम मोहम्मद अवैस है और वो जियाउद्दीन कॉलेज में MBBS की पढ़ाई कर रहा है. उसके दोस्त मोहम्मद इंशाल ने पोस्ट में लिखा कि ये कोई तरबूज वाला नहीं, बल्कि मेरा दोस्त है जो डॉक्टर बनने वाला है और अब सोशल मीडिया पर फेमस हो चुका है.
ये तरबूजवाला हो या न हो, सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शायद इसे भी चायवाले की तरह अब मॉडलिंग के ऑफर तो आने ही लगेंगे!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)