Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Viral Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राहुल गांधी पर फेंकी माला, सीधे गले में जा गिरी, वीडियो वायरल 

राहुल गांधी पर फेंकी माला, सीधे गले में जा गिरी, वीडियो वायरल 

इसे तो मेडल मिलना चाहिए सबसे सटीक निशाना लगाने के लिए!

कौशिकी कश्यप
वायरल
Updated:
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कर्नाटक में चुनाव प्रचार में जुटे हैं
i
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कर्नाटक में चुनाव प्रचार में जुटे हैं
(Photo: Harsh Sahni/The Quint)

advertisement

काॅमनवेल्थ गेम्स में भारत मेडल जीत रहा है. लेकिन कर्नाटक के इस शख्स को भी एक मेडल मिलना चाहिए. मेडल मिलना चाहिए सबसे सटीक निशाना लगाने के लिए. निशाना का टारगेट भी उसने आम नहीं, काफी ‘खास’ चुना था. वो खास टारगेट थे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी.

चलिए माजरा समझाते हैं. दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कर्नाटक में चुनाव प्रचार में जुटे हैं. गुरुवार को तुमकुर इलाके में रोड शो के दौरान उनके साथ अजीबो-गरीब घटना हुई. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है.

वीडियो में भीड़ से कोई समर्थक राहुल की ओर माला फेंकता है. और वो माला हवा में लहराते हुए सीधे उनके गले में जाकर गिरती है.

पहले वीडियो देख लीजिए फिर आगे की बात करते हैं-

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हालांकि लोग मजे लेकर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. लेकिन इस घटना ने राहुल की सुरक्षा में खामी को भी उजागर किया है. लोगों का कहना है कि अगर राहुल पर माला फेंकी गई, तो उन पर उस दौरान पत्थर भी फेंका जा सकता था. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि वो इस वीडियो की जांच कराएगी.

चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक में राहुल

बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटों पर 12 मई को मतदान होगा और नतीजे 15 मई को आएंगे. कर्नाटक में अभी कांग्रेस की सरकार है और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सत्ता में दोबारा वापसी के लिए पुरजोर कोशिश में जुटे हैं.

राहुल इसी के मद्देनजर कर्नाटक में चुनाव प्रचार-प्रसार में लगे हैं. अभी वो अपने दो दिवसीय दौरे पर राज्य में आए हुए हैं. प्रचार के अपने पांचवे दौर में राहुल शिवमोगा, दावणगेरे, चित्रदुर्ग, तुमकुर और रामनगर जिलों का दौरा करने पहुंचे थे.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 26 और 27 मार्च को इन स्थानों का दौरा किया था. शाह कर्नाटक में प्रचार अभियान के चार दौर पूरे कर चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Apr 2018,10:43 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT