Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Viral Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राहुल गांधी ने आंख क्यों मारी? ये रहा ‘सनसनीखेज खुलासा’

राहुल गांधी ने आंख क्यों मारी? ये रहा ‘सनसनीखेज खुलासा’

राहुल गांधी का आंख मारना ही सोशल मीडिया पर आज का सबसे बड़ा मुद्दा है,क्या कांग्रेस अध्यक्ष की ये सोची समझी साजिश थी?

अभिनव राव
वायरल
Published:
संसद में राहुल गांधी ने आंख मारी
i
संसद में राहुल गांधी ने आंख मारी
(फोटो: Twitter)

advertisement

अब तक जो समझ है उसके हिसाब से किसी को आंख तब मारी जाती है जब कोई चालाकी करनी हो या किसी का ‘बना’ दिया हो. किसी को चुप कराने के लिए भी हम अपनी एक पलक झपका देते हैं और अगर साल 2018 की फरवरी में सनसनी फैलाने वाली मैडम प्रिया प्रकाश की मान लें तो प्यार के इजहार के लिए भी आप आंख मारते हैं, यानी अगर “I love You” बोलने की हिम्मत नहीं है और थोड़ी सी नजाकत के साथ आंख मार दीजिए, टार्गेट ऑडियंस अचीव हो जाएगा!

प्रिया प्रकाश ने अपनी आंख मारने की अदाओं से सभी को घायल कर दिया था(फोटो: ओरु अडार लव)

राहुल की आंख मारने का क्या मतलब है?

लेकिन फिर आया संसद का मानसून सत्र. जहां तीसरे दिन सरकार के खिलाफ अविश्वास पत्र लाने के लिए सभी विपक्षी दल एकमत हुए और कांग्रेस के राहुल बाबा दनदनाता भाषण देने के बाद पीएम मोदी को गले लगाते हुए अपनी सीट पर जाकर बैठ गए. इसके बाद एक फुटेज आती है कि राहुल गांधी ने किसी को आंख मारी है.

बस फिर क्या सोशल मीडिया पर ये फोटो बड़ी तेजी से तैरने लगी. हर तरफ बस राहुल ही राहुल, दुनिया भर के मीम्स बन रहे हैं लेकिन कोई ये नहीं बता रहा कि राहुल गांधी ने आंख मारी क्यों है? उनके आंख मारने के पीछे राज क्या है? आंख मारने के जितने मतलब हमें पता हैं, अगर उन्हें राहुल की आंख से आंख मिलाकर डीकोड किया जाए तो शायद ये मतलब निकलते हैं या ये सब सोचकर ही राहुल गांधी ने आंख मारी होगी...

“अपन तो बोल के निकल लिए, तुम चिल्लाते रहो ;) ”

“बना दिया दुनिया का ;) ;) ”

“गले लगने के बाद मोदी जी का चेहरा देखा ? ;) ”

“हरसिमरत कौर तो बुरी तरह चिढ़ गईं ;) ”

“चौकीदार वाले कमेंट पर तो सबकी बोलती बंद कर दी;) ”

चलो ये सब तो हुए थोड़े चालाकी वाले मतलब, हमें क्या पता हो सकता है कि राहुल गांधी ने बीजेपी वालों की तरफ ‘प्यार के इजहार वाली’ आंख मारी हो. भाषण खत्म करते वक्त राहुल ने पीएम मोदी को कहा ही था मैं आप सब से नफरत नहीं करता बल्कि प्यार करता हूं तो हो सकता है बैठते-बैठते राहुल ने सोचा हो कि प्रिया प्रकाश वाला स्टाइल अपनाकर “I love you” ही बोल दिया जाए.

हमें तो राहुल की आंख मारने के यही कुछ मतलब नजर आते हैं, आपको क्या लगता है कमेंट बॉक्स में लिखिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT