advertisement
मुंबई में बारिश के साथ ही आरजे मलिष्का भी अपने नए वीडियो के साथ लौट आई हैं. मलिष्का ने अपने नए वीडियो में मुंबई की सड़कों में गड्ढों पर कटाक्ष किया है. गड्ढों से भरी सड़क की तुलना चांद से करते हुए मलिष्का ने गाया- देखो चांद आया.
मलिष्का इससे पहले भी मुंबई की सड़कों को लेकर गाने बना चुकी हैं. उनका 'मुंबई तुला बीएमसी वर भरोसा नहीं क्या' और 'गेल मुंबई खाद्यात' पहले ही वायरल हो चुके हैं.
'मुंबई तुला बीएमसी वर भरोसा नहीं क्या' वीडियो में मलिष्का ने ‘गोल गोल’ गाने को नया टच देते हुए बीएमसी से गड्ढों को लेकर सवाल किया था. इस गाने को लेकर बीएमसी से विवाद भी हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद बीएमसी ने मलिष्का के घर में डेंगू के मच्छर पाए जाने को लेकर नोटिस भेजा था.
मलिष्का का ये अंदाज सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. कई यूजर्स ने उनके वीडियो को ब्रिलियंट बताते हुए लिखा कि वो हर बार कुछ नया लेकर आती हैं.
मुंबई की सड़कों पर गड्ढे एक बड़ी समस्या हैं. बारिश के मौसम में खासकर मुंबई की सड़कों का हाल बेहाल हो जाता है. सोशल मीडिया पर भी कई यूजर्स बीएमसी से इसकी शिकायत कर चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)