Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Viral Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019संसद में ये बहरूपिया कौन? टीडीपी सांसद ने क्यों धरे इतने रूप

संसद में ये बहरूपिया कौन? टीडीपी सांसद ने क्यों धरे इतने रूप

कभी कृष्ण तो कभी राधा बनकर सांसद पहुंचे TDP के ये सांसद

क्विंट हिंदी
वायरल
Published:
साड़ी पहनकर पहुंचे पुरुष सांसद
i
साड़ी पहनकर पहुंचे पुरुष सांसद
(फोटो: ANI)

advertisement

सोमवार को संसद में हंगामे के बीच एक और नजारा देखने को मिला. टीडीपी के सांसद एन शिवप्रसाद साड़ी पहुंचकर लोकसभा पहुंचे. वैसे शिवप्रसाद संसद के बजट सत्र में हर दिन अलग-अलग रूप में नजर आए. केंद्र सरकार का विरोध करने के लिए उन्होंने ये अनूठा तरीका अपनाया है.

एनडीए से अलग होने के बाद टीडीपी लगातार केंद्र सरकार का विरोध कर रही है. टीडीपी सांसद एन शिवप्रसाद ने विरोध के लिए ये एक अनोखा तरीका अपनाया और वो सोमवार को तेलुगू महिला की पोशाक पहनकर संसद पहुंच गए.  

शिवप्रसाद के इस विरोध में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रेणुका चौधरी ने भी साथ दिया और वो उनके साथ खड़ी नजर आईं. शिवप्रसाद अपने अनोखे लिबास की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं, इससे पहले भी वो एक मछुआरे के कपड़े पहनकर संसद पहुंचे थे.

लोकसभा में शहनाई बजाकर किया था विरोध

इससे पहले वह सदन में घुंघरू, शंख और बांसुरी बजाकर विरोध जता चुके हैं. वह स्पीकर सुमित्रा महाजन के पास शहनाई बजाते नजर आए थे. जिसके लिए लोकसभा स्पीकर ने आपत्ति भी जताई थी.

कृष्ण की वेशभूषा में पहुंच चुके हैं संसद (फोटो: ट्विटर)

शिवप्रसाद आंध्रप्रदेश के लिए स्पेशल पैकेज की मांग करते हुए अपने साथियों के साथ अक्सर विरोध का अलग-अलग तरीका निकालते रहते हैं. एक बार तो वो तांत्रिक बनकर विरोध करने लगे थे.

विरोध प्रदर्शन करते शिवप्रसाद(फोटो: एनआई)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अविश्वास प्रस्ताव नहीं हो पाया पेश

लोकसभा में सोमवार को वाईएसआर कांग्रेस और तेलुगू देशम पार्टी मोदी सरकार के खिलाफ अपना अविश्वास प्रस्ताव लाने पर जोर दे रही थी. लेकिन संसद के कामकाज में गतिरोध दूर होने के कोई संकेत नजर नहीं आ रहे. भारी हंगामे के बाद सदन के कामकाज को मंगलवार तक के लिए रोक दिया गया.

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने से ये दोनों पार्टियां नराज हैं. इसी मुद्दे पर शुक्रवार को टीडीपी केंद्र की सत्ताधारी एनडीए से अलग हो गई.

ये भी पढ़ें- हंगामे की वजह से लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव को नहीं मिली मंजूरी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT