Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM Jan Dhan Yojana: जनधन खाता धारक कों ₹10000 का लोन, जानें डिटेल

PM Jan Dhan Yojana: जनधन खाता धारक कों ₹10000 का लोन, जानें डिटेल

PM Jan Dhan Yojana: खाताधारक बैंक में आवेदन देकर इस अकाउंट पर 10 हजार रुपये का ओवरड्राफ्ट यानि लोन ले सकते हैं,

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>PM Jan Dhan Yojana  </p></div>
i

PM Jan Dhan Yojana

(फोटो: PTI)

advertisement

Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana (PMJDY): पीएम मोदी ने अगस्त 2014 में प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) की शुरूआत की थी, जिसके तहत लगभग 47 करोड़ लोग अपना खुलवा चुके हैं. यह योजना प्रति परिवार को बुनियादी बैंकिंग खाता, पेंशन, क्रेडिट तक पहुंच, बीमा और वित्तीय साक्षरता के साथ बैंकिंग सेवाओं तक समान पहुंच प्रदान करता है. लेकिन करोड़ों लोग इस अकाउंट पर मिलने वाली योजनाओं के बारे में नहीं जानते हैं. ऐसे में हम आपकों इन योजनाओं के बारे में बता रहें हैं.

PMJDY खाते के लाभ

  • प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाता खुलावाने के कई फायदे हैं, जैसे इन खातों पर 1 लाख का एक्सीडेंट बीमा, और 30 हजार रुपये का लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलता हैं.

  • यह खाता जीरो बैलेंस होता हैं यानि खाताधारक को इस अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने के झंझट से मुक्ति मिलती हैं.

  • खाता धारक को Rupay डेबिट कार्ड दिया जाता है.

  • आप चाहें तो बैंक में आवेदन देकर इस अकाउंट पर 10 हजार रुपये का ओवरड्राफ्ट यानि लोन ले सकते हैं, इसके लिए आप अपने बैंक की ब्रांच में संपर्क करना होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें इस अकाउंट में ओवरड्राफ्ट की सुविधा के लिए अधिकतम उम्र सीमा 65 साल है. ओवरड्राफ्ट सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपका जन धन अकाउंट कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर केवल 2 हजार रुपये तक का ऑवरड्रॉफ्ट मिलता है.

PMJDY का खाता ऐसे खुलवाएं

अगर आप भी इन योजनाओं का फायदा लेना चाहते हैं और अभी तक आपने कोई जन धन खाता नहीं खुलवाया है तो आप अब भी इस खाते को खुलवाकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास आधार कार्ड और PAN कार्ड होना जरूरी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT