Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ऐसी 21 बातें, जो बताती हैं कि आप घुमक्कड़ हैं

ऐसी 21 बातें, जो बताती हैं कि आप घुमक्कड़ हैं

अगर आप भी अक्सर छुट्टियां बचा कर कहीं घूम आने की सोचते रहते हैं तो पक्का आप ट्रैवल बग के शिकार हैं.

द क्विंट
लाइफस्टाइल
Updated:
सिडनी के लाइटहाउस बीच पर कैमल सफारी के दौरान तस्वीरें खींचते टूरिस्ट. (फोटो: रॉयटर्स)
i
सिडनी के लाइटहाउस बीच पर कैमल सफारी के दौरान तस्वीरें खींचते टूरिस्ट. (फोटो: रॉयटर्स)
null

advertisement

कुछ लोग हमेशा कुछ नए की तलाश में रहते हैं, और एसे लोगों को अक्सर एक शैतान कीड़ा काट लेता है. एक ऐसा कीड़ा जिसके बस एक बार काट लेने भर से जिंदगी बदल सकती है.

और दुनियाभर में पाए जाने वाले इस कीड़े का नाम है ट्रैवल बग यानी घुमक्कड़ी का कीड़ा. जिसे ये कीड़ा काट ले उसे दुनिया भर में घूमने की लत लग जाती है.

मुझे तो इस कीड़े ने बुरी तरह काटा हुआ है. ये कुछ लक्षण हैं जिन्हें पढ़ कर आप भी देख सकते हैं कि कहीं आप भी तो इस कीड़े के शिकार नहीं.

1. बीमार पड़ने पर भी आप छुट्टी लेने से बचते हैं. मेहनत से कमाई छुट्टियां घूमने-फिरने के लिए हैं, बीमार पड़ने के लिए नहीं.

2. आप अपनी चीजें यात्राओं के हिसाब से प्लान करते हैं. क्या मैं नए बूट्स खरीद लूं? नही यार! उतने में तो मैं अगली टिकट्स बुक कर सकती हूं.

3. आपकी फेसबुक की फ्रेंड लिस्ट अलग-अलग देशों के उन लोगों से भरी पड़ी है जो आपको यात्रा के दौरान मिले थे. आप दुनिया के लगभग हर कोने में किसी न किसी को जानते हो.

4. और आपको पक्का यकीन है कि ट्रैवल से हर रिश्ते को परखा जा सकता है.

हवाना के मालेकॉन सी-फ्रंट पर एक जोड़ा. (फोटो: रॉयटर्स)

5. थिएटर औऱ फिल्में भूल जाइये - आप अपने खाली वक्त में या तो ट्रैवल ब्लॉग्स पढ़ते हैं या अगली ट्रिप का प्लानिंग करते हैं.

6. और आप ऐसे किसी व्यक्ति के साथ जिंदगी बिताने की सोच भी नहीं सकते जिसे घूमने का शौक न हो.

7. आप अक्सर फ्लाइट्स के रेट पता करते रहते हैं. क्या पता कभी किस्मत खुल जाए और कोई सस्ती फ्लाइट मिल जाए.

8. अगर कुछ हफ्तों तक आप कहीं गए न हों तो आपको बेचैनी होने लगती है. आखिर आपको बग ने काटा है!

9. आपका कमरा अलग-अलग जगहों से खरीदी चीजों से भरा पड़ा है - गोआ के यूवी लैंप, हिमालय के तिब्बती झंडे, जयपुर से लाए शीशे के काम वाले सजावटी सामान या यूरोप से खरादे शॉट ग्लासेज या मैग्नेट (बाकी चीजें बहुत महंगी थी ना!)

इस बार कहां जाऊं? (फोटो: रॉयटर्स)

10. कम से कम 5 जगहें आपके दिमाग में हमेशा आपके दिमाग में हैं, जहां आप जाना चाहते हैं, रुको 10! अरे नहीं 50... उफ!

11. उन दिनों जब आप ट्रैवल नहीं कर रहे होते हैं, आप बहुत खुश हो जाते हैं जब किसी पार्टी में आपको कोई अपने जैसा घुमक्कड़ मिल जाता है. आप उससे घंटों बातें कर सकते हो. लोगों को लगता है कि आप फ्लर्ट कर रहे हैं पर असल में आप बस अपनी यादें ताजा कर रहे होते हैं.

12. आप अपना जन्मदिन अपने घर में नहीं मनाना चाहते. ट्रैवल आपके बर्थडे का मजा दोगुना कर देता है.

13. अपने छोटे भाई-बहनों और कजिन्स को नौकरी शुरू करने से पहले ही जी भर कर घूम लेने की सलाह देते हैं.

अपने जैसे घूमने के शौकीमन को देख कर आपकी आंखें चमक उठती हैं. (फोटो: सोनल क्वात्रा पलादिनी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

14. आपको सबसे ज्यादा वही लव स्टोरी़ पसंद आती हैं जिनमें साथ ट्रैवल करने वालों को प्यार हो जाता है, चाहे उसका अंत जो भी हो.

15. आप अपनी मातृभाषा के अलावा 5 और भाषाओं में हलो आर थैंक यू बोल सकते हैं.

16. हो सकता है कि आपके पास अच्छा फोन न हो पर आपका बैकपैक जबरदस्त है.

17. और आपने कई बार फेसबुक पर घूमने की प्रेरणा देने वाली तस्वीरें और विचार भी शेयर किए है. मान भी लीजिए!

18. साल के ज्यादातर महीनों में आपकी स्किन टैन्ड ही दिखती है.

आपका सबसे अच्छा दिन कुछ ऐसा होता है. (फोटो: रॉयटर्स)

19. चाहे ये कितनी भी पुरानी क्यों न हो पर ‘द बीच’ फिल्म को आप हजार बार देख सकते है. इन टू द वाइल्ड’ का भी वही हाल है. इन फिल्मों से आप कभी बोर नहीं होते.

20. आपका इनबॉक्स अलग-अलग कंपनियों की ट्रैवल डील्स, होटल डील्स, ट्रैवल ब्लॉग सब्सक्रिप्शंस, और इन्हीं जैसी चीजों से भरा पड़ा है.

21. और हां, अगर आपको वक्त को पीछे ले जाने का मौका मिले तो पहली चीज जो आप चाहेंगे वो भी और ट्रैवल के अलावा कुछ हो ही नहीं सकता.

ऊपर लिखी ज्यादातर बातों पर आपने हां में सिर हिलाया था? पक्का आपको भी इसी कीड़े ने काटा हुआ है. और ये बीमारी पूरी तरह लाइलाज है. तो फिर तैयार हैं न आप अगली टिकट्स बुक करने के लिए?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Nov 2015,12:17 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT