Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ये हैं दुनिया की 5 सबसे सस्ती विदेशी टूरिस्ट डेस्टिनेशंस

ये हैं दुनिया की 5 सबसे सस्ती विदेशी टूरिस्ट डेस्टिनेशंस

इन टूरिस्ट डेस्टिनेशंस पर एक दिन के हिसाब से होने वाला खर्च आपको पूरी ट्रिप का खर्चा निकालने में मदद कर सकता है.

अनंत प्रकाश
लाइफस्टाइल
Updated:


(कोलाज/फोटो: iStock)
i
(कोलाज/फोटो: iStock)
null

advertisement

अगर आप विदेश यात्रा पर जाना चाह रहे हैं और काफी दिनों से इंटरनेट पर तरह-तरह की वेबसाइटें यूज करके ट्रिप की कॉस्टिंग निकालना चाह रहे हैं, तो आपकी मुसीबत समझिए हल हो गई है.

दरअसल, एयरपोर्ट ट्रेवलिंग साइट होप्पा ने हाल ही में दुनिया के सबसे सस्ते और महंगे टूरिस्ट डेस्टिनेशंस की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में एक दिन बिताने पर हुए खर्चे का ब्योरा दिया गया है.

ऐसे में अगर आप किसी सस्ती विदेशी लोकेशन पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप इन 5 में से किसी एक लोकेशन को चुन सकते हैं. ये संभव है कि आपको यकीन न हो कि आप हंगरी के प्रमुख शहर बुडापेस्ट में एक पूरा दिन सिर्फ लगभग 5,000 रुपये में बिता सकते हैं.

बुडापेस्ट, हंगरी

1849 में बना हुआ फेमस बुडापेस्ट ब्रिज (फोटो: Wiki)

हंगरी की खूबसूरत राजधानी बुडापेस्ट में एक दिन का लगभग खर्च 5,000 रुपये के करीब आता है. इसमें एयरपोर्ट से टैक्सी, होटल, खाना, एक बियर की छोटी बोतल और एक कप कॉफी शामिल है.

टैक्सी: 440.35 रुपये

होटल: 2200.43 रुपये

खाना: 1853.91 रुपये

बियर की बोतल: 105.23 रुपये

एक कप कॉफी: 118.63 रुपये

एक ग्लास वाइन: 337.81 रुपये

टेनेराइफ, स्पेन

टेनेराइफ शहर के उत्तर में स्थित खूबसूरत टूरिस्ट लोकेशन (फोटो: Wiki)

बॉलीवुड की फिल्म ‘जिंदगी मिलेगी ना दोबारा’ में स्पेन की हसीन वादियां देखकर अगर आपका मन भी स्पेन घूमने का कर आया हो, तो आप तुरंत स्पेन के टेनेराइफ शहर जाने का प्रोग्राम बना सकते हैं

टैक्सी: 275.47 रुपये

होटल: 3740.66 रुपये

खाना : 2343.19 रुपये

बियर की छोटी बोतल: 141.42 रुपये

एक कप कॉफी: 95.85 रुपये

वाइन की बोतल: 341.16 रुपये

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बैंकॉक, थाइलैंड

बैंकॉक शहर की BTS स्काई ट्रेन (फोटो: Wiki)

अगर आप किसी एशियाई टूरिस्ट डेस्टिनेशन जाना चाहते हैं, तो आप बैंकॉक ट्राई कर सकते हैं. बैंकॉक में एक दिन रुकने का खर्चा कुछ यूं होगा.

टैक्सी: 166.89 रुपए

होटल: 3516.13 रुपए

खाना: 1460.47 रुपए

बियर की छोटी बोतल: 184.99 रुपए

एक कप कॉफी: 176.95 रुपए

वाइन की बोतल: 1072.40 रुपए

हनोई, वियतनाम

हनोई शहर की ये बेमिसाल इमारत कभी फ्रेंच-इंडोचाइना के गवर्नर जनरल का निवास हुआ करती थी (फोटो: Wiki)

आपने वियतनाम का नाम अक्सर अमेरिकी युद्ध के संदर्भ में सुना होगा, लेकिन अगर आपको फ्रेंच-इंडोचाइना उपनिवेश के दौर की खूबसूरती देखनी हो, तो आप वियतनाम का रुख कर सकते हैं. वियतनाम के हनोई में आपका एक दिन का खर्च कुछ यूं होगा.

टैक्सी: 115.28 रुपये

होटल: 3908.23 रुपये

खाना: 1020.79 रुपये

बियर की छोटी बोतल: 44.24 रुपये

एक कप कॉफी: 103.89 रुपये

वाइन का एक ग्लास: 670.92 रुपये

केप टाउन, साउथ अफ्रीका

केप टाउन के बीच का खूबसूरत व्यू (फोटो: Wiki)

साउथ अफ्रीका का केप टाउन शहर अपने शानदार समुद्र तटों के लिए पूरी दुनिया में फेमस है. इसके अलावा आप केप टाउन में टेबल मांउटेन, टेबल माउंटेन नेशनल पार्क और केप ऑफ गुड होप जैसी विश्वप्रसिद्ध स्थानों को देख सकते हैं.

टैक्सी: 564.35 रुपये

होटल: 4715.88 रुपये

खाना: 1624.69 रुपये

बियर की छोटी बोतल: 109.25 रुपये

एक कप कॉफी: 105.90 रुपये

वाइन की बोतल: 365.29 रुपये

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Jun 2016,12:29 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT