Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बख्शीश देने में भारतीय नंबर-1: प्यार ही नहीं पैसा भी बांटते हैं

बख्शीश देने में भारतीय नंबर-1: प्यार ही नहीं पैसा भी बांटते हैं

पढ़िए टिप देने में कितने आगे हैं हम भारतीय. जब दिल में आता है जेब ढीली कर देते हैं

द क्विंट
लाइफस्टाइल
Updated:


(फोटो: iSTOCK)
i
(फोटो: iSTOCK)
null

advertisement

‘टिप देना तो कोई हम भारतीयों से सीखे. होटल हो चाहे रेस्टोरेंट, या फिर पहाड़ों में घूमते वक्त टैक्सी वाला. 96 फीसदी भारतीय बख्शीश देते हैं और इनमें से ज्यादातर वो लोग हैं जो होटल में ठहरने के बाद सर्विस से खुश होकर पैसे देकर इजहार करते हैं.

(कुछ पश्चिमी देशों में टिप देने का चलन नहीं है. इस प्रथा को वहां बुरा माना जाता है. लेकिन भारत में सर्विस टैक्स बिल में जोड़ने के बाद भी लोगों को टिप देने से कोई रोक नहीं सकता.)

भारतीय यात्रियों में करीब 96 प्रतिशत लोग होटल में ठहरने के लिए बख्शीश देते हैं जो या तो बेहतर रुम सर्विस या साफ सफाई की वजह से दिया जाता है. यह जानकारी हाल ही में हुए एक सर्वेक्षण में सामने आई है.

ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी एक्सपीडिया की ‘2016 होटल एटिक्यूएटे रपट' के अनुसार, करीब 96 प्रतिशत भारतीय होटल में बख्शीश देते हैं. इसमें से 79 प्रतिशत बख्शीश रुम सर्विस और 51 प्रतिशत साफ सफाई इत्यादि से खुश होकर दी जाती है.

इस सर्वेक्षण में पाया गया है कि करीब 39 प्रतिशत भारतीय सामान उठाने वालों और 24 प्रतिशत दरबानों को बख्शीश देते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Oct 2016,07:22 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT