advertisement
पहले रोमांस और फिर शादी, जिंदगी में इससे खूबसूरत चीज शायद और कुछ नहीं. अगर आप भी इस खूबसूरती को अपनी जिंदगी में उतारने जा रहे हैं, तो सबसे पहले हमारी मुबारकबाद कबूल कीजिए.
अमेरिका की मशहूर पत्रकार और लेखक मिगनन मैकलॉफलिन ने कहा है कि एक कामयाब शादी के लिए जरूरी है कि आप बार-बार प्यार करें, लेकिन हमेशा एक ही शख्स से. और, अगर आपको एक ही शख्स से बार-बार प्यार करना है, तो जरूरी है कि आपके और उसके बीच कोई चीज आड़े न आए और पैसा तो बिलकुल नहीं.
अमेरिका की कैन्सस स्टेट यूनिवर्सिटी में साल 2013 में एक रिसर्च कराया गया था, जिसमें साढ़े चार हजार दंपतियों की स्टडी की गई थी. इस रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, सुखी वैवाहिक जीवन के लिए पति और पत्नी, दोनों का फाइनेंशियल नजरिया एक होना जरूरी है. इसका मतलब ये है कि पति और पत्नी दोनों की पैसे, खर्च और कर्ज जैसी चीजों को लेकर सोच एक जैसी होनी चाहिए.
इसलिए भले ही आप अरेंज मैरिज या लव मैरिज कर रहे हों, ये जरूरी है कि अपने पार्टनर को हां बोलने के पहले कम से कम इन 6 मुद्दों पर खुलकर बात करें.
5. घर लेने का फैसलाः हो सकता है कि आप दोनों में से किसी ने अपना घर खरीद रखा हो और उसके लिए होम लोन लिया हो. ये भी हो सकता है कि आप दोनों शादी के बाद मिलकर घर खरीदने की योजना बना रहे हों. अगर होम लोन लिया है, तो उसे चुकाने की जिम्मेदारी को लेकर साफ बातें करें. घर किसके नाम पर है और क्या शादी के बाद उसमें बदलाव की जरूरत होगी, इन मुद्दों पर भी स्पष्टता होनी चाहिए. दोनों के ही पास घर हों, तो किस घर में शिफ्ट करेंगे, दूसरे घर का क्या करेंगे, जैसी बातें भी आपस में जरूर कर लें. और शादी के बाद घर लेने का प्लान है, तो आप दोनों के लिए क्या बेहतर होगा, इस बारे में सारी जानकारी जुटाने के बाद ही फैसला करें. यही छोटी-छोटी बातें अगर उलझी रहें, तो आगे जाकर गलतफहमियां पैदा करती हैं.
6. इंश्योरेंस और पारिवारिक जिम्मेदारियांः अगर शादी से पहले आपके पास कोई इंश्योरेंस पॉलिसी है, तो उसमें नॉमिनी या बेनेफिशियरी के तौर पर माता-पिता या भाई-बहन का ही नाम होगा. इस बारे में भी शादी से पहले अपने पार्टनर से बात कर लें. अक्सर इंश्योरेंस की रकम के हकदार को लेकर दंपतियों में विवाद हो जाते हैं. पहले से चर्चा कर लेने के बाद इस विवाद की गुंजाइश नहीं बचेगी.
शादी के बाद कई चीजें बदलती हैं, और कई नई जिम्मेदारियां भी जुड़ती हैं. इसलिए अगर अपने फाइनेंशियल प्लान्स को लेकर पहले से दोनों पार्टनर जागरूक रहेंगे, तो उन बदलावों को स्वीकार करना और जिम्मेदारियों को उठाना बेहद आसान हो जाएगा. आखिर हम भी नहीं चाहेंगे कि आप दोनों की लव स्टोरी के बीच ‘पैसा’ आकर उसे ‘लव ट्राएंगल’ का रूप दे दे.
(धीरज कुमार अग्रवाल जाने-माने जर्नलिस्ट हैं. इस आर्टिकल में छपे विचार उनके अपने हैं. इसमें क्विंट की सहमति होना जरूरी नहीं है)
ये भी पढ़ें- बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट या म्यूचुअल फंड, कहां लगाएं पैसे?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)