advertisement
Happy Akshaya Tritiya 2023 wishes: सनातन धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व होता है, यह वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है, जो कि कल 22 अप्रैल, शनिवार के दिन मनाई जाएगी. अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इसके अलावा अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता हैं. अक्षय तृतीया पर दान करने का विशेष महत्व है, मान्यता है इस दिन दान करने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है और जीवन के सभी सकंट दूर हो जाते हैं.
इस दिन लोग एक दूसरे को बधाई देते हैं, ऐसे में हम आपके लिए कुछ बढ़िया Facebook, Instagram और WhatsApp Status लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपने दोस्तों या प्रियजनों को Best Akshaya Tritiya Wishes, Quotes, Messages और Status के साथ विश कर सकते हैं.
1. आपके घर में धन की बरसात हो,
लक्ष्मी का वास हो,
संकटों का नाश हो
शांति का वास हो
Akshaya Tritiya Wishes
2. दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्यौहार,
Akshaya Tritiya Wishes
3. कामयाबी कदम चूमती रहे,
खुशियां आस-पास घूमती रहें,
धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार,
ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्योहार.
Akshaya Tritiya Wishes
4. इस अक्षय तृतीया पर
आपको हर वो ख़ुशी मिले
जिसकी आपने इच्छा की है
आपको और आपके परिवार को
Akshaya Tritiya Wishes
5. दिल से दिल मिलाते रहिए,
हमारे घर आते-जाते रहिए,
अक्षय तृतीया का मौका है पावन,
खुशियों के गीत गाते रहिए
Akshaya Tritiya Wishes
6. मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसे
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे
माता रानी आपको दें इतना धन
आप चिल्लर को तरसें.
Akshaya Tritiya Wishes
7. अक्षय तृतीया आई है, धूम धड़ाका लाई है. भगवान विष्णु आपको दुनिया के सभी धन और समृद्धि का आशीर्वाद दें. हैप्पी अक्षय तृतीया.
8. यह अक्षय तृतीया आपके जीवन में एक नई और समृद्ध यात्रा की शुरुआत करे. आपको अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं.
9. यह अक्षय तृतीया आपके सभी प्रयासों में सफलता और खुशी लाए. आपको अक्षय तृतीया की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)