Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Amazon Quiz खेलकर घर बैठे जीतें iPhone XS, आज के जानिए सवाल-जवाब

Amazon Quiz खेलकर घर बैठे जीतें iPhone XS, आज के जानिए सवाल-जवाब

अमेजन की ओर से हर रोज क्विज का आयोजन किया जाता है.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Updated:
Amazon Quiz Today’s Contest Answers. अमेजन क्विज के जानिए आज के सवाल-जवाब
i
Amazon Quiz Today’s Contest Answers. अमेजन क्विज के जानिए आज के सवाल-जवाब
(फोटो- I Stock)

advertisement

अमेजन क्विज ( Amazon Quiz ) के जरिए आप घर बैठे ढ़ेरों इनाम जीत सकते हैं. अमेजन (Amazon Quiz Today’s Contest) की ओर से हर रोज क्विज का आयोजन किया जाता है. जिसमें यूजर्स से पांच सवाल पूछे जाते हैं. सभी सवालों का सही सवाल देने वाले यूजर्स विनर्स ( Amazon Quiz Winners) लिस्ट में शामिल हो सकते हैं. आपको बता दें कि विनर्स के नामों का चुनाव लकी ड्रॉ के जरिए किया जाता है.

अमेजन अभी सिर्फ अपने मोबाइल यूजर्स के लिए ही क्विज लेकर आया है. डेस्कटॉप यूजर्स इस क्विज को नहीं खेल सकते हैं. अमेजन क्विज (Today's amazon quiz) को खेलने के लिए यूजर्स का अमेजन ऐप में लॉगिन करना अनिवार्य है. बिना लॉगिन किए किसी भी यूजर्स को क्विज के सवाल दिखाई नहीं पड़ेंगे.

Amazon Quiz के आज के सवाल-जवाब

1. यूनाइटेड स्टेट के 47 वें उप-राष्ट्रपति, जो कि ड्रेमोक्रटिक पार्टी के सदस्य भी हैं. आज उनका जन्मदिन है, उनका नाम क्या है?

जवाब- Joe biden

2.सुपर ओवर में सबसे जरूरू थ्रो कर रन आउट किसने किया, जिसने इंग्लैंड को 2019 विश्व कप जिताया?

जवाब- Josan Roy

3. विक्टोरिया फॉल्स को किस देश में इसकी संयुक्त चौड़ाई और ऊंचाई के आधार पर गिरते पानी की दुनिया की सबसे बड़ी चादर के रूप में वर्गीकृत किया गया है?

जवाब- Zambia and Zimbabwe

4. गोल्फ खिलाड़ी विजय सिंह किस देश के हैं?

जवाब- फिजी

5.क्रिकेट खेलते समय आपको सिर्फ 'बीमर' बोल्ड किया जाता है, शरीर के किस हिस्से को लेकर चिंतित होना चाहिए?

जवाब- सिर

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Amazon Quiz का ऑप्शन

अमेजन क्विज यदि आप भी खेलना चाहते हैं तो आपका जानना जरूरी है कि आखिर क्विज का ऑप्शन कहां पर आता है? अमेजन क्विज के लिए आपको ऐप के होम पेज में जाना होगा. इसके बाद फीचर्स ऑप्शन में क्लिक करें. जिसके बाद आपको फन जोन का विकल्प दिखाई पड़ेगा. फन जोन में क्लिक करने के बाद आपके सामने क्विज का ऑप्शन आ जाएगा.

अमेजन क्विज में हर सवाल के चार विकल्प

अमेजन क्विज में यूजर्स को हर सवाल के चार विकल्प दिए जाते हैं. इन चार विकल्पों में से यूजर को किसी एक सही विकल्प पर क्लिक करना होता है. यदि आपका जवाब सही होता है तो ग्रीन सिंगल आता है, यदि आपका जवाब गलत होता है तो आंसर रेड यानि लाल हो जाता है. क्विज में जवाब देने का केवल एक ही बार मौका मिलता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Nov 2019,08:12 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT