Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Amazon Quiz 15 February 2020:सही जवाब जीता सकता हैं एलेक्सा इको शो

Amazon Quiz 15 February 2020:सही जवाब जीता सकता हैं एलेक्सा इको शो

अमेजन क्विज को खेलने के लिए आपका अमेजन प्राइम मेंबर होना जरूरी नहीं है.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Updated:
Amazon Quiz 15 February 2020: आज के सवाल और जवाबों को देखें.
i
Amazon Quiz 15 February 2020: आज के सवाल और जवाबों को देखें.
(फोटो- i stock)

advertisement

अमेजन ऐप अपने यूजर्स के लिए अमेजन क्विज कॉन्टेस्ट में हर दिन बेहतरीन इनाम लेकर आता है. जो अमेजन क्विज में पूछे गए 5 पांच सवालों का सही जवाब देते हैं, क्विज का इनाम उन्हीं को दिया जाता है. क्विज में हर दिन पूछे गए सवाल करंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज पर बेस्ड होते हैं. अमेजन क्विज में हर रोज एक इनाम दिया जाता है. वहीं विजेताओं की संख्या एंट्री नंबर पर भी निर्भर करती है. खास बात यह है कि इस क्विज को केवल मोबाइल यूजर्स ही खेल सकते हैं. डेस्कटॉप यूजर्स के लिए अमेजन ने यह सुविधा शुरू नहीं की है.

अमेजन क्विज के विनर्स के नामों की घोषणा 15 फरवरी 2020 को की जाएगी. उन्हें लकी ड्रा के जरिए चुना जाएगा. आज इनाम में 5,000 रुपए का अमेजन पे बैलेंस मिल रहा है.

Amazon Alexa Eco Show Quiz 2020 Answers:

Q1. At which two venues did India take part in two consecutive T20I matches that both went to a super over?

ans- Hamilton and Wellington

Q2. Which Hindi word was chosen as the ‘Oxford Hindi Word of 2019’ by the Oxford University Press?

ans- Samvidhaan

Q3. The 2020 Hindi film ‘Gul Makai’ is based on the the life and struggle of which famous personality?

ans- Malala Yousafzai

Q4. Who recently displaced Volkswagen as the world’s second most valuable carmaker?

ans- Tesla

Q5. The town of Schengen, after which a famous treaty is named, is located in which country?

ans-Luxembourg

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Amazon Quiz कैसे खेलें

अमेजन ऐप डाउनलोड करने के बाद आप इसमें नाम, पता और ईमेल आईडी जैसी जरूरी जानकारी भरकर साइन इन करें. खास बात यह है कि अमेजन क्विज को खेलने के लिए आपका अमेजन प्राइम मेंबर (Amazon Prime Member) होना जरूरी नहीं है.

यूजर्स को भारत का निवासी होना जरूरी है. इसके लिए यूजर्स लोकेशन सेटिंग में जाकर अपने मौजूदा एंडेस को सेट करें. Quiz का हिस्सा बनने के लिए यूजर की उम्र 18 साल होना अनिवार्य है.

Amazon Quiz Contest Details: अमेजन क्विज से जुड़ी जानकारी

अमेजन ऐप के होम पेज पर मौजूद मेन्यू ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद Daily Quiz ऑप्शन पर जा सकते हैं. अमेजन क्विज खेलने के लिए आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और क्विज शुरू होने के बाद पांच सवालों के जवाब देने होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 Feb 2020,07:23 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT