advertisement
अमजेन ऐप (Amazon App) से शॉपिंग के अलावा आप ढ़ेरों इनाम भी जीत सकते हैं. अमेजन ऐप पर हर रोज अमेजन क्विज (Amazon Quiz) का आयोजन किया जाता है. जिसमें सामान्य ज्ञान से जुड़े पांच सवाल पूछे जाते हैं. सभी सवालों (Quiz Questions) का सही जवाब देकर आप विजेता लिस्ट में शामिल हो सकते हैं.
अमेजन क्विज के विनर्स को लकी ड्रॉ के जरिए चुना जाता है. विनर्स के नामों की जानकारी विजेताओं को मैसेज या ईमेल के जरिए दी जाती है. यदि आप भी अमेजन क्विज के विनर बनना चाहते हैं तो जरूरी बात यह है कि आपको सभी सवालों के सही जवाब देने हैं. एक भी सवाल का जवाब गलत होने पर आप विनर्स लिस्ट से बाहर हो जाएंगे.
1) The astronauts aboard the International Space Station (ISS) have managed to successfully cultivate which nutritious salad crop?
Answer– lettuce
2) On March 8th, 2020, who become the first captain to lead a side in any ICC Cricket World Cup event final on his or her birthday?
Answer– Harmanpreet Kaur
3) The Kimberley Process is an international certification scheme that regulates trade in which product?
Answer– diamond
4) A newly discovered grasshopper species has been named ‘Kaikaia __’ after which singer known for her ‘wacky fashion sense’?
Answer– Lady Gaga
5) Which actress has been roped in to star in film-maker Anurag Kashyap’s first international project titled ‘Talkh’?
Answer– Anigra Dhar
अमेजन ऐप डाउनलोड करने के बाद आप इसमें नाम, पता और ईमेल आईडी जैसी जरूरी जानकारी भरकर साइन इन करें. खास बात यह है कि अमेजन क्विज को खेलने के लिए आपका अमेजन प्राइम मेंबर (Amazon Prime Member) होना जरूरी नहीं है.
यूजर्स को भारत का निवासी होना जरूरी है. इसके लिए यूजर्स लोकेशन सेटिंग में जाकर अपने मौजूदा एंडेस को सेट करें. Quiz का हिस्सा बनने के लिए यूजर की उम्र 18 साल होना अनिवार्य है.
अमेजन ऐप के होम पेज पर मौजूद मेन्यू ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद Daily Quiz ऑप्शन पर जा सकते हैं. अमेजन क्विज खेलने के लिए आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और क्विज शुरू होने के बाद पांच सवालों के जवाब देने होंगे.
अमेजन क्विज के विनर्स के नामों की घोषणा 31 अप्रैल 2020 को की जाएगी. उन्हें लकी ड्रा के जरिए चुना जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)