Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Amazon Quiz के ये पांच सवाल, जीता सकते हैं आपको ये इनाम

Amazon Quiz के ये पांच सवाल, जीता सकते हैं आपको ये इनाम

अमेजन क्विज की खास बात यह है कि यूजर्स के लिए किसी भी तरह की समय-सीमा तय नहीं की गई है.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Updated:
Amazon Quiz Today 22 January 2020 Question and Answers: अमेजन क्विज के आज के जानिए सवाल और जवाब.
i
Amazon Quiz Today 22 January 2020 Question and Answers: अमेजन क्विज के आज के जानिए सवाल और जवाब.
(फोटो- i stock)

advertisement

अमेजन हर रोज लोगों को अमेजन क्विज के जरिए ढ़ेरों इनाम जीतने का मौका देता है. अमेजन क्विज में पूछे गए सभी सवालों का जवाब देकर यूजर्स विनर्स लिस्ट में शामिल हो सकते हैं. इस क्विज को अमजेन अपने ऐप यूजर्स के लिए सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित करता है. अमेजन क्विज के जरिए ऐप यूजर्स iPhone x, iPhone Xs, सोनी होम थियेटर और स्मार्टवॉच समेत कई इनाम अपने नाम कर सकते हैं.

अमेजन क्विज की खास बात यह है कि यूजर्स के लिए किसी भी तरह की समय-सीमा तय नहीं की गई है. यूजर्स भरपूर समय लेकर क्विज के सवालों के जवाब दे सकते हैं.

Amazon Quiz Huawei Y9 Prime 22 January 2020: जानिए आज के सवाल-जवाब

प्रश्न 1- जान्हवी कपूर अपकमिंग बायोपिक किस भारतीय वायु सेना के पायलट पर आधारित है?

जवाब- गुंजन सक्सेना

प्रश्न 2- प्रवासी भारतीय दिवस 9 जनवरी को मनाया जाता है, 9 जनवरी 1915 को दक्षिण अफ्रीका से भारत में किस राष्ट्रीय व्यक्ति की वापसी हुई है?

जवाब- महात्मा गांधी

प्रश्न 3- इनमें से किस राष्ट्र के झंडे में सबसे कम सितारे हैं?

जवाब- वियतनाम

प्रश्न 4- किस टीवी श्रृंखला का थीम गाना ‘Our whole universe was in a hot, dense state’ लाइनों के साथ शुरू होता है?

जवाब- The Big Bang Theory

प्रश्न 5- इस वर्ष के ऑस्कर के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री में अग्रणी भूमिका और सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री श्रेणी में किसे नॉमिनेट किया गया है?

जवाब- Scarlett Johansson

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Amazon Quiz Contest Previous Prizes: पहले मिल चुके हैं ये इनाम

Amazon Quiz Prizes. (फोटो- amazon app)

Amazon Quiz Daily Contest: ऐसे खेल सकते हैं क्विज

  1. गूगल प्लेस्टोर से अमेजन ऐप को डाउनलोड करें.
  2. इसके बाद होम पेज पर क्लिक करें.
  3. यहां पर मौजूद ‘Programs and Features’ऑप्शन पर जाएं.
  4. इसके बाद Funzone ऑप्शन पर जाकर अमेजन क्विज खेलें

Amazon Quiz: हर सवाल के चार विकल्प

अमेजन क्विज (Amazon Quiz) के हर सवाल के जवाब में चार ऑप्शन होते हैं. यूजर्स को सही विकल्प पर क्लिक करना होता है. अगर जवाब सही होता है तो ग्रीन कलर आएगा, यदि आपका जवाब गलत होता है तो वह ऑप्शन रेड हो जाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Jan 2020,07:29 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT