Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Amazon Quiz 1 Feb: लकी यूजर्स आज जीत सकते हैं गोदरेज एयर कंडीशनर

Amazon Quiz 1 Feb: लकी यूजर्स आज जीत सकते हैं गोदरेज एयर कंडीशनर

विजेताओं के नामों का ऐलान 15 फरवरी 2020 को किया जाएगा.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Updated:
Amazon Quiz Answers Today 1 February 2020. अमेजन क्विज में हर रोज अलग सवाल पूछे जाते हैं.
i
Amazon Quiz Answers Today 1 February 2020. अमेजन क्विज में हर रोज अलग सवाल पूछे जाते हैं.
(फोटो- Quint Hindi)

advertisement

अमेजन ऐप (Amazon App) हर रोज अपने यूजर्स के लिए अमेजन क्विज (Amazon Quiz) लेकर आता है. अमेजन क्विज में विनर्स (Amazon Quiz Winners) को हर दिन अलग-अलग इनाम दिया जाता है. इस क्विज में पांच सवाल पूछे जाते हैं. पांचों सवालों का सही जवाब देने वाले यूजर्स विनर्स लिस्ट में शामिल हो सकते हैं. विनर्स का चुनाव लकी ड्रॉ के जरिए किया जाता है. विजेताओं को मैसेज या ईमेल के जरिए इसकी जानकारी दी जाती है. विजेताओं के नामों का ऐलान 15 फरवरी 2020 को किया जाएगा.

अमेजन इंडिया की ओर से आयोजित किए जाने वाले इस क्विज को केवल मोबाइल यूजर्स ही खेल सकते हैं. यह सुविधा फिलहाल डेस्कटॉप यूजर्स के लिए नहीं है.

Amazon Quiz 1 February 2020 Contest: आज के जानिए सवाल-जवाब

सवाल- हाल ही में, ओडिशा के चिलिका झील में इरावाडीज को 146 स्थानों को देखा गया. इरावाडीज किस प्रकार के जानवर हैं?

जवाब- Dolphins

सवाल 2- 2020 गणतंत्र दिवस परेड में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल गुजरात की झांकी का केंद्र-टुकड़ा कौन सा था?

जवााब- Rani Ki Vav

जवाब- 2020 में किस खिलाड़ी को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है?

जवाब- MC Mary Kom

सवाल 4- हाल ही में किस भारतीय अभिनेता को विश्व आर्थिक मंच 2020 के क्रिस्टल पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

जवाब- दीपिका पादुकोण

सवाल 5- ब्लू ओरिजिन - जेफ बेजोस के स्वामित्व वाली कंपनी किस क्षेत्र में काम करती है?

जवाब- स्पेस

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Amazon Quiz Contest Details: अमेजन क्विज से जुड़ी जरुरी जानकारी

अमेजन क्विज को बिना ऐप लॉगिन किए नहीं खेल सकते हैं. क्विज खेलने के लिए आपको अमेजन ऐप लॉगिन करना होगा. लॉगिन करने के लिए आपको खुद से जुड़ी कुछ जरुरी भरनी होती है. जिसके बाद आपका आईडी और पासवर्ड क्रिएट हो जाता है.

Amazon Quiz: क्विज खेलने का तरीका

  1. सबसे पहले अमेजन मोबाइल ऐप पर जाएं
  2. ऐप के होम पेज पर क्लिक करें. जहां आपको अमेजन क्विज टाइम का एक ऑप्शन दिखेगा, उसको क्लिक करते ही आप एक पेज पर रिडाइरेक्ट कर दिए जाएंगे.
  3. रिडाइरेक्ट पेज पर क्विज टाइम के नाम से एक आइकॉन मिलेगा, जिसपर क्लिक करते ही आप क्विज खेलना शुरू कर सकते हैं.
  4. क्विज में आपको 5 सवालों के जवाब देने होंगे, हर सवाल के चार ऑप्शन होंगे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Feb 2020,07:30 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT