Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bakra Eid Mubarak: ईद की इन Message, Quotes, Images, Status से दें बधाई

Bakra Eid Mubarak: ईद की इन Message, Quotes, Images, Status से दें बधाई

Eid al-Adha: इस दिन इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग सुबह नमाज अदा करते और आपस में गले मिलकर ईद की बधाई देते.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Bakra Eid Mubarak</p></div>
i

Bakra Eid Mubarak

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

Bakra Eid Mubarak: भारत में ईद उल-अजहा (Eid Ul-Adha) का त्यौहार 10 जुलाई यानी रविवार के दिन मनाया जाना है. इस दिन इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग सुबह नमाज अदा करते हैं, इसके बाद आपस में गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई देते हैं, जिसके बाद बकरी की बली देने की परंपरा होती हैं. इस Eid-ul-Adha के मौके पर हम आपके लिए कुछ मैसेज, कोट्स, एसएमएस लेकर आए है जिन्हें आप शेयर कर अपनों को इस दिन की बधाई दे सकते है.

Eid al-Adha 2022 Wishes: Bakra Eid Mubarak Wishes, Shayari, Quotes, Greetings, SMS, Messages, Photos for Whatsapp, Facebook, Instagram

1. तमन्नाएं आपकी सब पूरी हो जाएं

हो आपका मुकद्दर इतना रौशन

आमीन कहने से पहले

आपकी हर दुआ कबूल हो जाए

Happy Eid al-Adha 2022

Eid al-Adha की शुभकामनाएं(फोटो: istock)

2. हवा को खुशबू मुबारक

फिज़ा को मौसम मुबारक

दिलों को प्यार मुबारक

आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक

Happy Bakrid 2022

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3. खुदा की हम पर हो मेहरबानी

माफ कर दे हमारी नाफरमानी

आज है खास दिन, हमेशा रखें याद

खुदा से ही हमेशा करेंगे फरियाद

Happy Eid al-Adha 2022

4. अल्लाह की रहमत सदा आपके परिवार पर बरसे,

हर गम आपके परिवार से दूर रहे.

Happy Eid al-Adha 2022

Bakra Eid की बधाई(फोटो: istock)

5. चांद से रोशन हो घर तुम्हारा,

इबादत से भरा हो रोजा तुम्हारा,

हर रोजा और नमाज कुबूल हो तुम्हारी,

यही अल्लाह से दुआ हैं हमारी.

Bakra Eid Wishes 2022

6. दीपक में अगर नूर न होता, तन्हा दिल यूँ मजबूर न होता,

मैं आपको "ईद उल अजहा मुबारक" कहने जरूर आता,

अगर आपका घर इतना दूर न होता,

Bakra Eid Wishes 2022

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT