Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bank Holiday April 2021: अप्रैल में 15 दिन बैंक बंद,चेक करें लिस्ट

Bank Holiday April 2021: अप्रैल में 15 दिन बैंक बंद,चेक करें लिस्ट

Bank Holidays April 2021: हम शनिवार और रविवार को जोड़ें तो अप्रैल 2021 में बैंक कुल 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
Bank Holiday April 2021: अप्रैल में 15 दिन बैंक बंद,चेक करें लिस्ट
i
Bank Holiday April 2021: अप्रैल में 15 दिन बैंक बंद,चेक करें लिस्ट
(फोटो: istock)

advertisement

Bank Holidays April 2021: 1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष 2021-22 की शुरुआत हो रही है. अप्रैल 2021 में बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे. 9 दिन अलग-अलग बैंक हॉलिडे (Bank Holidays) की वजह से बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. इसलिए, अगर हम शनिवार और रविवार को जोड़ें तो अप्रैल 2021 में बैंक कुल 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे.

ऐसे में आपको अपने बैंकों से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो छुट्टियों की इस लिस्ट के अनुसार अपने समय को मैनेज कर सकते है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट के अनुसार, अप्रैल 2021 में बैंक की छुट्टियों में विभिन्न त्योहार शामिल हैं जैसे, राम नवमी (Ram Navmi), गुड फ्राइडे (Good Friday), बिहू (Bihu), बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन जैसे कई त्योहार शामिल हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Bank Holidays April 2021: बैंक हॉलिडे लिस्ट

  • 1 अप्रैल - गुरुवार - ओडिशा डे/बैंकों के सालाना अकाउंट्स की क्लोजिंग
  • 2 अप्रैल - शुक्रवार - गुड फ्राइडे
  • 4 अप्रैल - रविवार- ईस्टर
  • 5 अप्रैल - सोमवार - बाबू जगजीवन राम जयंती
  • 6 अप्रैल - मंगलवार - तमिलनाडु में विधान सभा चुनाव
  • 10 अप्रैल - दूसरा शनिवार
  • 11 अप्रैल - रविवार
  • 13 अप्रैल - मंगलवार - उगाडी, तेलुगू न्यू ईयर, बोहाग बिहू, गुडी पडवा, वैशाख, बिजु फेस्टिवल
  • 14 अप्रैल - बुधवार - डॉक्टर अंबेडकर जयंती, अशोका द ग्रेट का जन्मदिन, तमिल न्यू ईयर, महा विशुबा संक्रांति, बोहाग बिहू
  • 15 अप्रैल - गुरुवार - हिमाचल डे, विशु, बंगाली न्यू ईयर, सरहुल
  • 16 अप्रैल - शुक्रवार - बोहाग बिहू
  • 18 अप्रैल - रविवार
  • 21 अप्रैल - मंगलवार - राम नवमी, गरिया पूजा
  • 24 अप्रैल - चौथा शनिवार
  • 25 अप्रैल - रविवार - महावीर जयंती

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT