Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bank Holidays in June 2023: जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें पूरी लिस्ट

Bank Holidays in June 2023: जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें पूरी लिस्ट

Bank Holidays: आइए जानते हैं कि जून महीने में बैंकों की छुट्टी किन-किन तारीखों पर है.

अंशुल जैन
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Bank Holidays</p></div>
i

Bank Holidays

(फोटो- PTI)

advertisement

Bank Holidays in June 2023: जून का महीना शुरू होने जा रहा हैं और इस माह में बैंक कुल 12 दिन बंद रहने वाले हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ने छुट्टियों (Bank Holidays in June 2023) की लिस्ट जारी की हैं जिसके मुताबिक, जून में बैंकों में कुल 12 दिन छुट्टियां होंगी. इनमें हफ्ते के हर रविवार के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार का अवकाश भी शामिल है, 24, 25, 26 जून और 28, 29, 30 जून को लॉन्ग वीकेंड भी पड़ रहा है.

बैकों के बंद रहने के बावजूद भी ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी. छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं. इसलिए अवकाश वाले दिन भी आप बहुत से बैंकिंग काम घर बैठे ही निपटा सकते हैं. आइए जानते हैं कि जून महीने में बैंकों की छुट्टी किन-किन तारीखों पर है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Bank Holidays in June 2023: जून में बैंकों की छुट्टी की लिस्ट

  • 4 जून 2023- रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे.

  • 10 जून 2023- दूसरे शनिवार के चलते बैंक में अवकाश रहेगा.

  • 11 जून 2023- रविवार के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा.

  • 15 जून 2023- राजा संक्रांति और वाईएमए डे के कारण मिजोरम और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे.

  • 18 जून 2023- रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे.

  • 20 जून 2023- रथ यात्रा के कारण मणिपुर और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे.

  • 24 जून 2023- चौथे शनिवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.

  • 25 जून 2023- रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे.

  • 26 जून 2023- खर्ची पूजा के चलते सिर्फ त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे.

  • 28 जून 2023- इस दिन बकरी ईद के चलते महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर और केरल में बैंक बंद रहेंगे.

  • 29 जून 2023- बकरी ईद के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

  • 30 जून 2023- रीमा ईद उल अजहा के कारण मिजोरम और ओडिश में बैंकों का अवकाश रहेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT