Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bank Holidays in December 2022: दिसंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

Bank Holidays in December 2022: दिसंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

Bank Holidays: ऐसे में अगर आपकों बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम हैं तो उसे समय रहते निपटा लें.

अंशुल जैन
लाइफस्टाइल
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Bank Holidays in December 2022.</p></div>
i

Bank Holidays in December 2022.

PHOTO: IANS

advertisement

Bank Holidays in December 2022: साल 2022 का आखिरी महिना दिसंबर 2 दिन बाद शुरू होने आने वाला है. दिसंबर में क्रिसमस समेत कई छुट्टियां रहती हैं, इसके अलावा लोग साल के आखिरी महीने में देश विदेश घूमने जाते हैं, ऐसे में अगर आपकों बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम हैं तो उसे समय रहते निपटा लें.

दिसंबर में बैंक कुल 13 दिन बंद रहने वालें हैं, इसमें चार रविवार शामिल हैं. हालांकि बैंकों के काम ऑनलाइन जारी रहेंगे. इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई के जरिए आप आसानी से पेमेंट कर सकते हैं. हम आपके लिए दिसंबर महीने में रहने वाली छुट्टियों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं.

Bank Holidays December 2022: दिसंबर महीने में छुट्टियों की पूरी लिस्ट

  • 3 दिसंबर- शनिवार- सेंट जेवियर फीस्ट- गोवा में बैंक बंद

  • 4 दिसंबर- रविवार- बैंक बंद- पूरे देश में

  • 10 दिसंबर- शनिवार- दूसरा शनिवार-पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे

  • 11 दिसंबर- रविवार- अवकाश- पूरे देश में बैंक बंद

  • 12 दिसंबर- सोमवार- पा-तगान नेंगमिंजा संगम- मेघालय में बैंक बंद

  • 18 दिसंबर- रविवार- अवकाश- पूरे देश में बैंक बंद

  • 19 दिसंबर- सोमवार- गोवा लिबरेशन डे- गोवा में बैंक बंद

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • 24 दिसंबर- शनिवार- क्रिसमम और चौथा शनिवार- पूरे देश में बैंक बंद

  • 25 दिसंबर- रविवार- अवकाश- पूरे देश में बैंक बंद

  • 26 दिसंबर- सोमवार- क्रिसमस, लासूंग, नामसूंग- मिजोरम, सिक्किम, मेघालय में बैंक बंद

  • 29 दिसंबर- गुरुवार- गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मदिन- चंडीगढ़ में बैंक बंद

  • 30 दिसंबर- शुक्रवार- यू कियांग नंगवाह- मेघालय में बैंक बंद

  • 31 दिसंबर- शनिवार- नए साल की पूर्व संध्या- मिजोरम में बैंक बंद

RBI तय करता छुट्टियों की लिस्ट

देश के किस हिस्से में कौन सा बैंक कब बंद होगा इसकी लिस्ट RBI (Reserv Bank of India) जारी करता है. आरबीआई पूरे साल के छुट्टियों की लिस्ट साल की शुरुआत में जारी करता हैं. जिसमें कई छुट्टियां राष्ट्रीय स्तर की होती हैं तो कई किसी राज्य के त्योहारों पर अधारित सिर्फ उन्हीं राज्यों के लिए होती हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Nov 2022,11:15 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT